Kedarnath Yatra: इस बार विजिलेंस हेली टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए करेगी निगरानी
-
हेली टिकटों की बुकिंग इस बार भी IRCTC करेगा
देवभूमि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ के हेली टिकटों की कालाबाजारी व फर्जीवाड़ा करने वालों पर विजिलेंस की पैनी नजर रहेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विजिलेंस के माध्यम से इसकी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ उत्तराखंड सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।
ज्ञात हो कि, चारधाम यात्रा में केदारनाथ हेली टिकटों के लिए मारामारी रहती है। आईआरसीटीसी के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग के बावजूद टिकटों की कालाबाजारी की शिकायत रहती है। पिछले साल भी तीर्थयात्रियों को महंगे दामों पर टिकट बेचे गए। इसे देखते हुए इस बार प्रदेश सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने निर्देश दिए कि हेली टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए विजिलेंस के माध्यम से निगरानी की जाएगी।
बताते चलें कि, केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, फाटा व सिरसी हेलिपैड से हेली सेवा संचालित की जाती है। जिसमें पवन हंस, हिमालयन हेली, ट्रांस भारत, ग्लोबल विक्ट्रा, थंबी एविएशन, केस्ट्रल एविएशन, एयरो एयरक्राफ्ट के हेलिकाप्टर संचालित होते हैं। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने हेली सेवा के लिए तैयारियां पूरी कर ली है। इसके अलावा हेली सेवा संचालन में मानक प्रचालन प्रक्रिया का सख्ती से पालन किया जाएगा।