कॉलेज प्रबंधक और महिला टीचर का वीडियो वायरल, किस दे दो अटेंडेंस की चिंता खत्म

0

 

जौनपुर। कॉलेज में ये क्‍या हो रहा है। किसी को अटेंडेंस की चिंता है तो किसी से किस मांगकर उसकी अटेंडेंस की चिंता को खत्‍म किया जा रहा है। कॉलेज में प्रबंधक और महिला प्रिंसिपल का ऑफिस में ही रंगरेलिया मनाने का वीडियो वायरल होने के बाद अब उन्नाव के कॉलेज में प्रबंधक का महिला टीचर से अश्लील हरकत करते वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो शहर के एक प्राइवेट इंटर कॉलेज का है। वीडियो में कॉलेज प्रबंधक ऑफिस में ही महिला टीचर से अभद्र इशारा करते हुए पप्पी (किस) मांग रहा है। महिला टीचर आधे दिन की छुट्टी मांग रही है। इस पर प्रबंधक उसे एक शर्त मानने की बात कह रहा है। प्रबंधक ने वायरल वीडियो को गलत ठहराते हुए खुद को बदनाम करने की साजिश बताया है।

जिले के जय हनुमान इंटर कॉलेज पूरन नगर का यह वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ था। 25 सेकंड के वीडियो में प्रबंधक रवि प्रताप गोयल महिला शिक्षिका से अश्लील हरकतें करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो कॉलेज के ही ऑफिस का लग रहा है। शिक्षिका प्रबंधक से आधे टाइम की छुट्टी मांग रही है। इस पर प्रबंधक शर्त मानने को कह रहे हैं।

इस पर महिला टीचर पूछती है कौन सी शर्त माननी है सर। जिस पर प्रबंधक गाल पर उंगली रखते हुए किस देने को कहते हैं। यही नहीं प्रबंधक यह भी कहते हैं कि बस पप्पी दे दो फिर छुट्टी की चिंता खत्म। इस पर टीचर इनकार करते हुए कहती है कि नहीं हम यह नहीं मानेंगे। यह तो गंदी बात है। यह सब हम नहीं कर सकते। वीडियो देखने से लग रहा है कि खुद महिला टीचर ने प्रबंधक की हरकतों को सभी के सामने लाने के लिए यह वीडियो बनाया है।

वीडियो वायरल होने के बाद प्रबंधक ने बुधवार को एक वीडियो जारी कर खुद को पाकसाफ बताया और उस वीडियो को साजिश वाला करार दिया। कहा कि वीडियो उन्हें बदनाम करने के लिए बनाया गया है। प्रबंधक की सफाई वाले वीडियो में उनका स्टाफ भी उन्हें अच्छा बताता हुआ दिख रहा। जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी सिंह ने कहा कि आज ही वीडियो देखा है वीडियो बहुत ही शर्मनाक है। इस पर जांच कर कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *