कभी भारतीय क्रिकेट का उभरता सितारा; आज कोई पूछने वाला नहीं

0

नई दिल्ली, देश में आईपीएल चल रहा है। क्रिकेट की दीवानगी चरम पर है। क्रिकेटर्स की एक झलक पाने के लिए होड़ मची है। इन सबके बीच एक क्रिकेटर एयरपोर्ट पर उतरता है और चुपचाप चला जाता है।

क्या से क्या हो गया, कभी भारतीय क्रिकेट का उभरता सितारा; आज कोई पूछने वाला नहीं
देश में आईपीएल चल रहा है। क्रिकेट की दीवानगी चरम पर है। क्रिकेटर्स की एक झलक पाने के लिए होड़ मची है। इन सबके बीच एक क्रिकेटर एयरपोर्ट पर उतरता है और चुपचाप चला जाता है। न तो उस क्रिकेटर को देखने के लिए कोई भीड़ है न ही उसके साथ फोटो खिंचाने को आतुर फैन्स। यह क्रिकेटर हैं उन्मुक्त चंद। वही उन्मुक्त चंद जो कभी भारत के उभरते सितारे थे। 2012 में जब उन्मुक्त की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता तो उन्हें नेस्क्ट बिग थिंग कहा गया। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज इयान चैपल ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार बताया। आज आलम यह है कि उन्हें कोई पहचानने वाला तक नहीं।

चले गए अमेरिका
उन्मुक्त दिल्ली के लिए ओपनिंग करते थे। वह दिल्ली रणजी टीम में थे। उन्होंने 18 साल की उम्र में दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल डेब्यू किया। दिल्ली के बाद वह मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स का भी हिस्सा रहे। लेकिन वह टीम इंडिया के दरवाजे पर कभी जोरदार दस्तक नहीं दे सके। इसके पीछे तो एक वजह यह भी रही कि उस समय में भारतीय क्रिकेट टीम में कई दिग्गज थे। इसके चलते उन्मुक्त के लिए कभी जगह नहीं बन पाई। करीब एक दशक तक घरेलू क्रिकेट में खुद को आजमाने के बाद आखिर उन्मुक्त ने संन्यास ले लिया। इसके बाद वह पहुंच गए अमेरिका। अब वह अमेरिका में ही क्रिकेट खेल रहे हैं। पिछले टी-20 वर्ल्डकप में उन्मुक्त अमेरिकी टीम में शामिल होने के दावेदार थे। लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed