महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को लगा तगड़ा झटका, ₹50 महंगा हुआ LPG गैस सिलेंडर, नई कीमतें 8 अप्रैल से लागू, सरकार का ऐलान

0

नई दिल्‍ली, महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को तगड़ा झटका लगा है। केंद्रीय तेल मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को बताया कि रसोई गैस या घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। सब्सिडी वाले और सामान्य श्रेणी के ग्राहकों दोनों के लिए कीमत में बढ़ोतरी की गई है।

आम आदमी को बड़ा झटका: ₹50 महंगा हुआ LPG गैस सिलेंडर, नई कीमतें 8 अप्रैल से लागू, सरकार का ऐलान
महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को तगड़ा झटका लगा है। केंद्रीय तेल मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को बताया कि रसोई गैस या घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। सब्सिडी वाले और सामान्य श्रेणी के ग्राहकों दोनों के लिए कीमत में बढ़ोतरी की गई है। नई कीमतें कल मंगलवार, 8 अप्रैल से लागू होंगी। बता दें कि यह घोषणा सरकार के पेट्रोल-डीजल पर 2-2 रुपये एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के ऐलान के तुरंत बाद की गई है।

अब इतनी होगी कीमतें
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, ‘एलपीजी के प्रति सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी होगी। पीएमयूवाई लाभार्थियों के लिए नई कीमत 500 से बढ़कर 550 हो जाएगी। वहीं, अन्य ग्राहकों के लिए घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी। बता दें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत, सरकार का लक्ष्य ग्रामीण भारत में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवारों की महिलाओं को स्वच्छ खाना पकाने का ईंधन, विशेष रूप से एलपीजी उपलब्ध कराना है।

कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम
बता दें कि इसी महीने की पहली तारीख, 1 अप्रैल को कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 41 रुपये की कमी की गई थी। इंडियन ऑयल ने बीते सप्ताह 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 41 रुपये से लेकर 45 रुपये तक घटाने का ऐलान किया था। इस कटौती के बाद दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर 1762 रुपये में मिल रहा, जबकि पहले इसकी कीमत 1803 रुपये थी। इसका असर रेस्तरां, होटल और अन्य कॉमर्शियल प्रतिष्ठानों पर पड़ा, जो दैनिक कार्यों के लिए इन सिलेंडरों का उपयोग करते हैं।

पेट्रोल-डीजल पर सरकार ने क्या कहा?
सरकार ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 2-2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी लेकिन आम ग्राहकों पर इस वृद्धि का असर नहीं पड़ेगा। पेट्रोल-डीजल की नयी कीमतें 08 अप्रैल से लागू होंगीं। इस वृद्धि के बाद पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 13 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर हो गया है। हरदीप सिंह पुरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा, यह एक ऐसा कदम है जिसकी हम आगे चलकर रिव्यू करेंगे। हम हर 2-3 सप्ताह में इसकी रिव्यू करते हैं। इसलिए, पेट्रोल और डीजल के उत्पाद शुल्क में जो बढ़ोतरी हुई है, उसका बोझ आम ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *