मुंबई इंडियंस ने जीत के ‘चौके’ से RCB को पछाड़ा, पॉइंट्स टेबल में छठे से तीसरे नंबर पर पहुंची

0

नई दिल्ली, मुंबई इंडियंस ने बुधवार को एकतरफा मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को उनके ही मैदान में हरा दिया। इस जीत से उसे 2 अंक मिले और अब वह आईपीएल पॉइंट टेबल में छठे से सीधे तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। गुजरात टाइटंस टॉप पर बनी हुई है और दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स है।

मुंबई इंडियंस ने बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से शिकस्त दी। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने जीत के लिए 144 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 26 गेंद बाकी रहते ही 7 विकेट से मैच जीत लिया। रोहित शर्मा ने 46 गेंदों पर 70 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 40 रन की नाबाद पारी खेली। इस सीजन में मुंबई इंडियंस की यह लगातार चौथी जीत है और अब वह आईपीएल पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।

गुजरात टाइटंस 8 मैचों में 12 अंक के साथ टेबल में टॉप पर है। दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स है और उसके भी 8 मैच में 12 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट में वह गुजरात से पीछे है। तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस, चौथे पर आरसीबी, पांचवें पर पंजाब किंग्स और छठे पर लखनऊ सुपर जॉइंट्स हैं। इन सबके 10-10 अंक हैं लिहाजा नेट रन रेट के आधार पर ये एक दूसरे से आगे-पीछे हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स 6 अंक के साथ सातवें और राजस्थान रॉयल्स 4 अंकों के साथ आठवें नंबर पर है। सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के भी 4-4 अंक हैं और वे क्रमशः नौवें और दसवें स्थान पर हैं।

आईपीएल पॉइंट्स टेबल: कौन सी टीम किस नंबर पर
टीम मैच अंक नेट रन रेट
1- गुजरात टाइटंस 8 12 1.104
2- दिल्ली कैपिटल्स 8 12 0.657
3- मुंबई इंडियंस 9 10 0.673
4- आरसीबी 8 10 0.472
5- पंजाब किंग्स 8 10 0.177
6- लखनऊ सुपर जॉयंट्स 9 10 -0.054
7- कोलकाता नाइट राइडर्स 8 6 0.212
8- राजस्थान रॉयल्स 8 4 -0.633
9- सनराइजर्स हैदराबाद 8 4 -1.361
10- चेन्नई सुपर किंग्स 8 4 -1.392

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *