IND vs BAN 3rd T20: हैदराबाद टी20 में भारत कर सकता है 2 बदलाव, इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता
नई दिल्ली । इंडिया वर्सेस बांग्लादेश तीसरा टी20 हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी टीम इंडिया की नजरें आखिरी मैच जीतकर मेजबानों का सूपड़ा साफ करने पर होगी। अगर भारत ऐसा करने में कामयाब रहता है तो वह बांग्लादेश का इस टूर पर 5-0 से क्वालीन स्वीप करेगा। टी20 से पहले टीम इंडिया ने मेहमानों को टेस्ट में 2-0 से रौंदा था। आखिरी टी20 में भारत बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को भी आजमा सकता है। ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग XI में आज दो बदलाव हो ने की संभावना है।
हर्षित राणा करेंगे डेब्यू
टीम इंडिया के सहायक कोच रेयान टेन डोइशे यह संकेत दे चुके हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 में हर्षित राणा डेब्यू कर सकते हैं। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, “जाहिर है, टीम में काफी गहराई है और कई खिलाड़ियों को आईपीएल का अनुभव है। हम अपने पास मौजूद खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव देने के लिए अधिक से अधिक खिलाड़ियों को मौका देने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए हम हर्षित राणा जैसे खिलाड़ी को मौका देने के लिए उत्सुक हैं।”
अब सवाल यह है कि हर्षित किस तेज गेंदबाज की जगह टीम में आएंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि अर्शदीप को रेस्ट देकर भारत हर्षित को इंटरनेशनल डेब्यू का मौका दे सकता है।
क्या रवि बिश्नोई को मिलेगा मौका?
पिछले कुछ समय से देखने को मिला है कि परफॉर्म करने के बावजूद रवि बिश्नोई को अन्य स्पिनर्स के मुकाबले कम मौके मिले हैं। वह स्क्वॉड का हिस्सा तो रहते हैं, मगर अकसर सीरीज के दौरान बेंच गर्म करते ही रह जाते हैं। इस सीरीज में भी उनके ऊपर वॉशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती जैसे स्पिनर्स को मौका मिला है। अब देखने वाली बात यह होगी कि सूर्यकुमार यादव बिश्नोई को मौका देते हैं या नहीं। अगर बिश्नोई टीम में आते हैं तो चक्रवर्ती को बाहर बैठना पड़ सकता है।
संजू सैमसन को मिलेगा एक और मौका
टीम इंडिया के सहायक कोच यह कन्फर्म कर चुके हैं कि संजू सैमसन को फ्लॉप शो के बावजूद तीसरे टी20 में मौका मिलेगा। उन्होंने कहा था, “जितेश भी टीम में हैं, लेकिन हम संजू को एक और मौका देना चाहते हैं। इसलिए विकल्प मौजूद हैं, और निश्चित रूप से मूल रूप से योजना सीरीज जीतने, सीरीज जीतने और फिर आखिरी गेम के लिए कुछ नए चेहरों को आजमाने की थी।”
इंडिया संभावित XI वर्सेस बांग्लादेश-संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, नीतिश रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, हर्षित राणा