आतंकवादियों की पार्टी है भाजपा; लोगों को पीटती है, अर्बन नक्‍सल वाले बयान पर खरगे का तीखा हमला

0

नई दिल्‍ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस एक “अर्बन नक्सली” पार्टी चला रही है। इसके जवाब में खरगे ने भाजपा को आतंकवादियों की पार्टी कहा। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने 5 अक्टूबर को कहा था कि कांग्रेस को शहरी नक्सलियों के एक समूह द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से कांग्रेस के “खतरनाक एजेंडे” को हराने के लिए एक साथ आने का आग्रह किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दावे को खारिज करते हुए खरगे ने कहा, “मोदी हमेशा कांग्रेस को शहरी नक्सली पार्टी कहते हैं। यह उनकी आदत है। लेकिन उनकी अपनी पार्टी का क्या? भाजपा आतंकवादियों की पार्टी है, जो लिंचिंग में शामिल है। मोदी को इस तरह के आरोप लगाने का कोई अधिकार नहीं है।”

कांग्रेस का पूरा इकोसिस्टम, अर्बन नक्सल का पूरा गिरोह…

महाराष्ट्र में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था, ‘‘कांग्रेस का पूरा इकोसिस्टम, अर्बन नक्सल का पूरा गिरोह… जनता को गुमराह करने में जुटा था लेकिन उसकी सारी साजिशें ध्वस्त हो गईं। उन्होंने दलितों के बीच झूठ फैलाने की कोशिश की लेकिन दलित समाज ने उनके खतरनाक इरादों को भांप लिया। दलितों को एहसास हो गया कि कांग्रेस उनका आरक्षण छीन कर अपने वोट बैंक को बांटना चाहती है।’’ उन्होंने कहा कि हरियाणा के दलित वर्ग ने भाजपा का रिकॉर्ड समर्थन किया तो अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) ने भी भरोसा जताया।

नौजवानों को ‘भड़काने’ में भी कोई कसर नहीं छोड़ी

पीएम मोदी ने कहा कि किसानों और नौजवानों को ‘भड़काने’ में भी कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन हरियाणा की जनता ने दिखा दिया कि वह अब कांग्रेस और अर्बन नक्सल के नफरत के षड्यंत्र का शिकार नहीं होने वाली है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के बड़े नेता कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार पर हमला करने के लिए अर्बन नक्सल जैसे शब्दों का खूब इस्तेमाल करते हैं। कांग्रेस की तरफ से पहली बार भाजपा पर इस तरह का हमला किया गया है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *