मैदान पर हुई ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल के बीच हुई तीखी बहस. लेकिन ये लड़ाई हुई क्यों थी?

0

नई दिल्‍ली, पंजाब किंग्स द्वारा मिले 246 के लक्ष्य को सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 गेंद शेष रहते हासिल कर 8 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. अभिषेक शर्मा (141) और ट्रेविस हेड (66) ने शानदार पारी खेली. जब दोनों बल्लेबाजी कर रहे थे तब हेड की तीखी बहस उन्ही के हमवतन ग्लेन मैक्सवेल से हुई, जो पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं. इस लड़ाई में मार्कस स्टोइनिस भी कूदे, और मामले को अपने स्टाइल में शांत किया.

ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल के बीच तीखी बहस सनराइजर्स हैदराबाद की पारी में 9वें ओवर के दौरान हुई. अंतिम गेंद जैसे ही डॉट हुई, हेड गुस्से में मैक्सवेल से कुछ बोलने लग जाते हैं. मैक्सवेल का भी रिएक्शन कुछ ऐसा था कि उन्हें समझ नहीं आया कि हेड इतना गुस्सा क्यों हो रहे हैं. अंपायर भी मामले को शांत करते हुए दिखे, लेकिन हेड लगातार कुछ बोले जा रहे थे. वह काफी गुस्से में थे, फिर पंजाब किंग्स में शामिल मार्कस स्टोइनिस आए और हेड की आंखों में आंख डालकर कुछ बोलने लगे. स्टोइनिस थोड़ा हसे और फिर दोनों अलग हो गए. लेकिन ये विवाद इस डॉट गेंद के कारण नहीं था बल्कि ये तो पहले ही शुरू हो चुका था.

क्यों हुई मैक्सवेल और हेड की लड़ाई

दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच विवाद इसी ओवर की पांचवी गेंद पर शुरू हुआ था. इससे पहले हेड मैक्सवेल की लगातार 2 गेंदों पर छक्के मार चुके थे. 5वीं गेंद पर हेड ने डिफेन्स किया, गेंद मैक्सवेल के पास गई तो उन्होंने कीपर के पास थ्रो फेंका. हेड को लगा कि गेंद उनके पास से गई तो उन्होंने गुस्से में मैक्सवेल से कुछ कहा.

ट्रेविस हेड ने 37 गेंदों में 66 रनों की शानदार पारी खेली थी, इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 9 चौके जड़े. हेड ने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी की. सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज है.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed