सरफराज खान के शतक पर सचिन तेंदुलकर का रिएक्शन, बोले- जब भारत को इसकी…
बेंगलूरु । सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उस समय अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा जब टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। यह शब्द और किसी के नहीं बल्कि ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के हैं। बैंगलोर में जारी इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड टेस्ट की पहली पारी में 0 पर आउट होने वाले सरफराज ने दूसरी पारी में शतक जड़ भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। उनकी इस पारी के दम पर ही टीम इंडिया न्यूजीलैंड पर लीड हासिल करने के करीब है।
न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 402 रन बोर्ड पर लगाए
सरफराज खान के शतक पर सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “सरफराज खान, यह आपके लिए पहला टेस्ट शतक बनाने का क्या अवसर था, जब भारत को इसकी सबसे अधिक जरूरत थी!”
Cricket has a way of connecting us to our roots. Rachin Ravindra seems to have a special connection with Bengaluru, where his family hails from! Another century to his name.
And Sarfaraz Khan, what an occasion to score your first Test century, when India needed it most!… pic.twitter.com/ER8IN5xFA5
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 19, 2024
सचिन तेंदुलकर ने सरफराज खान के अलावा न्यूजीलैंड के शतकवीर रचिन रविंद्र की भी जमकर तारीफ की। रचिन के शतक के दम पर ही न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 402 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही थी और मेहमानों ने भारत पर 356 रनों की बढ़त हासिल की थी।
सरफराज के शतक पर सचिन तेंदुलकर का एक्स पोस्ट
सचिन तेंदुलकर ने रचिन रविंद्र के लिए लिखा, “क्रिकेट हमें अपनी जड़ों से जोड़ता है। रचिन रविंद्र का बैंगलोर से एक खास जुड़ाव है, जहां से उनका परिवार आता है! उनके नाम एक और शतक।”
मास्टर ब्लास्टर ने अंत में लिखा, “इन दोनों प्रतिभाशाली युवाओं के लिए आने वाला समय रोमांचक है।”
बता दें, बैंगलोर टेस्ट की पहली पारी में भारत मात्र 46 रनों पर ढेर हो गया था। इतनी खराब शुरुआत के बावजूद टीम इंडिया मैच में वापसी कर रही है। भारत अब मेहमानों से मात्र 12 ही रन पीछे है। सरफराज खान लंच ब्रेक तक 125 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। उनका साथ ऋषभ पंत दे रहे हैं। सरफराज और पंत के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हो चुकी है।