Ajab ajab airlines: इंदौर की उड़ान 4 घंटे लेट नागपुर में इंडिगो ने परोसे एक्सपायरी डेट के बिस्कुट

0

नागपुर से इंदौर आने के लिए इंडिगो की लेटलतीफ उड़ान का इंतजार कर रहे यात्रियों को विमानतल पर शनिवार को एयरलाइन कर्मियों ने एक्सपायरी डेट वाले बिस्कुट परोस दिए। इस्तेमाल की तारीख बीतने के बाद वाले बिस्कुट देखकर यात्रियों ने नाराजगी जताई। इसके बाद एयरलाइन अफसरों खेद जताया। नागपुर से इंडिगो की यह उड़ान चार घंटे देर से पहुंची।

इंडिगो की यह उड़ान सुबह 8.45 बजे नागरपुर से उड़कर सुबह 10 बजे इंदौर पहुंच जाती है। यात्रियों को पहले तकनीकी कारणों से उड़ान एक घंटा लेट होने की जानकारी दी। एक घंटे बाद पूछे जाने पर रवानगी में दो से 1घंटे का विलंब होने की सूचना दी गई। इस यात्री गुस्सा जताने तो एयरलाइन स्टाफ ने बिस्कुट के पैकेट दिए।

इधर इलेट्रिकल बस में दिल्ली से देहरादून की यात्रा: वीडियो 

एयरलाइन के कुछ यात्री खा चुके थे बिस्कुट
नागपुर से इंदौर आने वाले एक यात्री ने पाया कि एक्सपायरी तारीख एक माह पहले ही बीत चुकी है। उसने सबको अलर्ट किया और स्टाफ से शिकायत की। तब तक कुछ यात्री बिस्कुट खा चुके थे। यात्रियों की नाराजगी पर अफसरों ने खेद जताया। विमान सवा तीन घंटे की देरी से दोपहर 12 बजे उड़ा और सवा बजे इंदौर पहंचा।

 

 

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *