Phalodi Satta Bazar: दिल्ली चुनाव को लेकर फलोदी सट्टा बजार ने की भविष्यवाणी

0
  • बताया किसकी बन रही है सरकार

Phalodi Satta Bazar: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी में टक्कर है, लेकिन कांग्रेस भी इस बार मुकाबले में नजर आ रही है। विधानसभा चुनाव 2020 और 2015 में कांग्रेस का खाता नहीं खुला था। आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता में आने का प्रयास कर रही है। इसके लिए आप पार्टी द्वारा दिल्ली की जनता के लिए लोक-लुभावन वादे भी किए जा रहे हैं। इसी बीच फलोदी सट्टा बाजार ने दिल्ली चुनाव को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है।

AAP को दी 37-39 सीटें

बता दें कि हर चुनाव से पहले फलोदी सट्टा बाजार चुनावों को लेकर भविष्यवाणी करता है। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भी फलोदी सट्टा बाजार ने भविष्यवाणी की है। फलोदी सट्टा बजार ने दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की लगातार तीसरी बार सरकार बनने का अनुमान जताया है। फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार आम आदमी पार्टी को 37-39 सीटें मिल सकती है। वहीं बीजेपी को 25 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। इसके अलावा फलोदी सट्टा बजार के अनुसार कांग्रेस को तीन सीटें मिलेगी। बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें है और बहुमत के लिए 36 सीटों की आवश्यकता है।

AAP की घट सकती है सीटें

बता दें कि फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी चौंकाने वाली है। क्योंकि फलोदी सट्टा बाजार ने आप पार्टी को 37-39 सीटें दी है। दरअसल, 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 62 सीटें मिली थी और बीजेपी ने 8 सीटें जीती थी। इसके अलावा 2015 के विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी AAP ने 67 सीटें जीती थी और बीजेपी ने महज तीन सीटों पर जीत हासिल की थी। दोनों ही विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का खाता नहीं खुला था। फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक भले ही दिल्ली में तीसरी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही हो लेकिन सीटों में कमी देखने को मिल रही है। लेकिन कांग्रेस के लिए अच्छे संकेत है कि पिछले दो चुनाव में एक भी सीट नहीं जीतने वाली पार्टी को तीन सीटें मिलने का अनुमान जताया है।

अरविंद केजरीवाल के सामने संदीप दीक्षित और प्रवेश वर्मा लड़ रहे चुनाव

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में नई दिल्ली विधानसभा सीट सबसे ज्यादा चर्चाओं में है। इस सीट पर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं इस सीट से कांग्रेस ने पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित और बीजेपी ने पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को टिकट दिया है। इस सीट पर एक पूर्व सीएम के सामने दो पूर्व सीएम के बेटे चुनाव लड़ रहे है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा पर लगातार केजरीवाल जूते, पैसे, चादर और चश्मे बांटने के आरोप लगाते आ रहे हैं। बुधवार को दिल्ली पुलिस ने प्रवेश वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

तो वर्तमान सीएम आतिशी के सामने AAP की पूर्व नेता अलका लांबा और रमेश बिधूड़ी लड़ रहे चुनाव

इसके अलावा कालकाजी सीट भी चर्चा में बनी हुई है। कारण ये है कि कालकाजी सीट से एक तरफ जहां आप पार्टी से दिल्ली की वर्तमान सीएम आतिशी मैदान में हैं तो वहीं उनके सामने कांग्रेस की ओर से अलका लांबा मैदान में हैं जिन्होंने साल 2015 का चुनाव चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी के टिकट पर लड़ा था और जीत भी दर्ज की थी। मगर इस बार वो आप की प्रतिद्वंदी बनकर मैदान मे हैं। वे एक तेज तर्रार नेता के रूप में भी जानी जाती हैं। वहीं इस सीट के त्रिकोणिय होने का कारण यह है कि भाजपा की ओर से यहां से रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया गया है। बिधूड़ी पहले 2 बार सांसद भी रह चुके हैं।
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *