इज़रायल हमास युद्धविराम: भारत की पहली प्रतिक्रिया आई सामने
- जानें क्या कहा
Israel Hamas Ceasefire: भारत ने गुरुवार को गाजा में बंधकों की रिहाई और युद्ध विराम पर समझौते पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय ने युद्धविराम के समझौते पर इजरायल और हमास की सहमति का स्वागत किया है। MEA ने कहा कि भारत को उम्मीद है कि इससे गाजा के लोगों को मानवीय सहायता की सुरक्षित और लगातार आपूर्ति होगी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि “हम बंधकों की रिहाई और गाजा में युद्धविराम के लिए समझौते की घोषणा का स्वागत करते हैं। हमें उम्मीद है कि इससे गाजा के लोगों को मानवीय सहायता की सुरक्षित और निरंतर आपूर्ति होगी।”
Our statement on agreement for release of hostages and ceasefire in Gaza:https://t.co/9Q4r60wpsO pic.twitter.com/JH1hfzLxnW
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) January 16, 2025
बयान में आगे कहा गया कि “हमने लगातार सभी बंधकों की रिहाई, युद्ध विराम और बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान किया है।”
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 15 महीने से भी ज्यादा समय तक चले युद्ध को खत्म करते हुए इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम और बंधक सौदे की सफल बातचीत का ऐलान किया। ये युद्धविराम तीन चरणों होगा। जिसमें पूर्ण युद्ध विराम, गाजा से इजरायली सेना की वापसी और पहले चरण में अमेरिकियों सहित बंधकों की रिहाई शामिल है।
Today, after many months of intensive diplomacy by the United States, along with Egypt and Qatar, Israel and Hamas have reached a ceasefire and hostage deal.
My diplomacy never ceased in their efforts to get this done – I will speak more about this soon. pic.twitter.com/iETWhGXEGA
— President Biden (@POTUS) January 15, 2025
समझौते के बाद सड़कों पर उतरे इज़रायली
इज़रायल और हमास के बीच युद्ध विराम और बंधक समझौते की खबरें आने के बाद तो गाज़ा और इजरायल में खुशी की लहर दौड़ गई। इजरायल के कई हिस्सों में तो लोग सड़कों पर उतर गए और खुशी में नाचते-गाते दिखे। एक-दूसरे को गले से लगाकर उन्होंने इस युद्धविराम की बधाई दी। इनमें से कई लोग अपनों के वापस देश लौटने की बात कर भावुक भी हो गए। लोगों ने बंधकों के बैनर हाथ में लेते हुए ढोल बजाया और नारे लगाए।