जया बच्चन सरकार से बोली-आप ‘फिल्म इंडस्ट्री को खत्‍म करने लगे

0

नई दिल्‍ली। समाजवादी पार्टी की सदस्य और बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री जया बच्चन ने मंगलवार को राज्यसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से फिल्म इंडस्ट्री के लिए सहानुभूति दिखाने और इसे जीवित रखने के लिए कुछ प्रस्ताव लाने की अपील की। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री को सरकार पूरी तरह से नजरअंदाज कर रही है। इससे दैनिक वेतन वाले श्रमिकों का अस्तित्व मुश्किल में आ गया है।

जया बच्चन ने लगाया बड़ा आरोप
2025-26 के केंद्रीय बजट पर सामान्य चर्चा के दौरान जया बच्चन ने कहा कि पहले भी अन्य सरकारों ने फिल्म इंडस्ट्री को नजरअंदाज किया, लेकिन इस बार सरकार ने इसे एक नए स्तर पर ले जाकर इंडस्ट्री को पूरी तरह से उपेक्षित कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, “आप केवल इस इंडस्ट्री का उपयोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए करते हैं। आपने इस इंडस्ट्री को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है। दूसरी सरकारें भी ऐसा कर रही थीं, लेकिन आप इसे अगले स्तर तक लेकर गए हैं।”
सिंगल स्क्रीन थिएटर पर कही ये बात
जया बच्चन ने आगे कहा, “आजकल सब कुछ महंगा हो गया है और लोग सिनेमाघरों में जाने से बच रहे हैं। नतीजतन, सिंगल स्क्रीन थिएटर बंद हो रहे हैं। शायद आप चाहते हैं कि यह इंडस्ट्री पूरी तरह से बंद हो जाए? यह वही उद्योग है जो भारत को दुनियाभर में पहचान दिलाता है।”
फिल्म इंडस्ट्री के समर्थन में खुलकर बोलीं जया
जया बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री के समर्थन में अपनी आवाज उठाते हुए कहा, “मैं अपनी फिल्म इंडस्ट्री की ओर से बोल रही हूं और ऑडियो-विजुअल इंडस्ट्री की ओर से इस सदन से अनुरोध कर रही हूं कि कृपया उन्हें छोड़ दें। कृपया उन पर कुछ दया करें। आप इस इंडस्ट्री को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। कृपया ऐसा न करें। आज आपने सिनेमा को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है।”
वित्त मंत्री से की खास अपील
उन्होंने वित्त मंत्री से यह मुद्दा गंभीरता से लेने की अपील की और कहा कि यह एक बहुत ही कठिन और चुनौतीपूर्ण उद्योग है। “मैं अनुरोध करती हूं कि वित्त मंत्री इस उद्योग की कठिनाइयों को समझें और इसे बचाने के लिए कुछ ठोस कदम उठाएं।”

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *