हुड़दंगियों की खैर नहीं, हुरियारों पर भी नजर रखेंगे सैकड़ों पुलिसकर्मी

0

module: a; hw-remosaic: 0; touch: (0.29259259, 0.29259259); modeInfo: ; sceneMode: Night; cct_value: 5346; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 255.51706; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~25: 0.0;

मुरैना। होली के पावन पर्व को शांति व सुरक्षा के साथ मनाये जाने के लिये प्रशासन व पुलिस दृढ् संकल्पित दिखाई दे रहा है। होलिका दहन के पश्चात धुलेंड़ी के दिन जुमे की नमाज भी आयोजित होगी। जिले भर में दोनों त्यौहार सद्भाव के साथ मनाये जाने के लिये सभी धर्म व सामाजिकजन की बैठक शांति व्यवस्था के लिये आयोजित किये जाने के बाद आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने की मानसिक रखने वालों को फ्लेगमार्च के माध्यम से यह संदेश दिया है कि कानूनी कार्यवाही में कोई कोताही नहीं बरती जायेगी। प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने सभी जिले वासियों को होली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाऐं देते हुये अपील की है कि इस पावन पर्व को बीते राग द्वेश मिटाकर हर्षाेल्लास के साथ मनाये। पुलिस द्वारा हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिये सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

 

आज शाम से ही अगले 24 घंटे तक यह पुलिस बल अपने -अपने क्षेत्रों में सर्तकता के साथ होली खेलने वालों पर नजर बनाये रखेगा। संदिग्धजन का परीक्षण बीथ एनालाइजर से किया जावेगा। बीती रात जिला मुख्यालय सहित सभी तहसील मुख्यालयों व बड़े कस्बों में फ्लेगमार्च निकाला गया। जिला मुख्यालय पर नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपाली चंदोरिया के नेतृत्व में फ्लेगमार्च निकाला गया। पुलिस ने त्यौहार के अवसर पर हुड़दंग करने वालों को यह चेतावनी भी दे दी गई है कि कानूनी कार्यवाही में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी। पुलिस अधीक्षक समीर सोरभ ने बताया कि आज शाम से ही सभी व्यवस्थायें लागू कर दी गई हैं। होली के पावन पर्व का आनंद लेने वाले सभीजन की सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध पुलिस द्वारा किये गये हैं। इसके साथ ही दुलेंडी के दिन दोपहर में जुमे की नमाज जिले की सभी मस्जिदों पर अता फरमाई जायेगी। इसमें भी किसी प्रकार का व्यवधान न हो, इसकी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *