विदिशा में सड़क सुरक्षा पर जागरूकता अभियान

0
विदिशा : सड़क सुरक्षा के प्रयासों के तहत आज मध्य प्रदेश के विदिशा में होंडा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया।  इससे युवाओं को सड़क पर जिम्मेदार व्यवहार करने की प्रेरणा मिली है। सड़क पर सुरक्षित व्यवहार की संस्कृति को बढ़ावा देने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका समझते हुए,  अभियान रोचक एवं संवादपरक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों में सड़क के सुरक्षित इस्तेमाल की आदत डालना चाहता है। सरकारी और गैर-सरकारी स्कू्लों, कॉलेजों तथा संस्था़नों में लगातार ऐसी पहलें करते हुए, एचएमएसआई सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाना और सड़क के जिम्मेदार तरीके से इस्तेमाल की संस्कृति को बढ़ावा देना चाहती है सड़क पर सुरक्षा की शिक्षा जैसी ज्वलंत आवश्यकता को पूरा करने और जिम्मेदार तरीके से ड्राइविंग करने की आदतों को बढ़ावा देने के लिये  हैं। यह विशेष रूप से युवा राइडर्स के लिये होते हैं।
विदिशा अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की गईं जो सड़क पर सुरक्षा की शिक्षा को व्यापक एवं संवादपरक बनाने के लिये थीं। इसमें भाग लेने वालों ने सुरक्षा के साथ राइडिंग करने के सैद्धांतिक सबक सीखे, खतरे के पूर्वानुमान का प्रशिक्षण लिया, सड़क पर सुरक्षा के सवाल जाने, हेलमेट पर जागरूकता के सत्रों में रहे और राइडिंग प्रशिक्षक के व्यावहारिक अभ्यासों से गुजरे। हर गतिविधि यह सुनिश्चित करने के लिये थी कि सबक सूचनाप्रद एवं रोचक रहें, ताकि इसमें भाग लेने वाले लोगों पर लंबे समय तक उनका असर रहे।
इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग देने के लिये  केंद्रीय विद्यालय का आभार जताया गया। यह साझेदारी सड़कों को अधिक सुरक्षित बनाने और यातायात दुर्घटनाओं को कम करने के लिये प्रतिबद्धता दिखाता है, मध्य प्रदेश में अपनी शुरूआत से ही लगभग 3 लाख वयस्कों और बच्चों को शिक्षित किया है। इस काम में सड़क के जिम्मेदार तरीके से इस्तेमाल को बढ़ावा देने और सुरक्षित राइडिंग की आदतें डालने पर ध्यान दिया गया है।
कंपनी साल 2030 तक बच्चों में सड़क पर सुरक्षा के लिये एक सकारात्मक सोच विकसित करने के बाद भी उन्हें लगातार शिक्षित करते रहना चाहती है स्कू्लों और कॉलेजों में सड़क पर सुरक्षा की शिक्षा केवल जागरूकता पैदा करने के लिये नहीं है बल्कि बच्चों को सुरक्षा की संस्कृति से अवगत कराने और उन्हें ‘रोड सेफ्टी एम्बेसेडर्स’ बनाने के लिये भी है।
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *