मध्य प्रदेश के गुना जिले में हनुमान जयंती जुलूस पर पत्थरबाजी, चक्काजाम, फोर्स तैनात

0

गुना, मध्य प्रदेश के गुना जिले में हनुमान जयंती जुलूस पर पत्थरबाजी के कारण माहौल तनावपूर्ण हो गया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे हैं।

फोर्स तैनात
मध्य प्रदेश के गुना में हनुमान जयंती जुलूस पर पत्थरबाजी के कारण माहौल बिगड़ गया है। घटना के चलते आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया। लोगों ने पत्थरबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इलाके में हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे हैं। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इसमें पत्थरबाजी के दौरान हालात को संभालते कुछ पुलिस के जवान नजर आ रहे हैं।

ऐसे बिगड़ा माहौल
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम को हनुमान जयंती का जुलूस शाह के कोल्हू पुरा से निकाला गया। यह जुलूस रपटा, हाट रोड तरफ आ रहा था। जुलूस में शामिल बड़ी संख्या में लोग गाते बजाते हुए शाम को करीब 8 बजे कर्नलगंज स्थित मस्जिद के सामने पहुंचे थे। इसी जगह जुलूस को आगे बढ़ाने को लेकर एक पार्षद की किसी से कहासुनी हो गई।
जुलूस पर फेंके पत्थर, फिर अफरातफरी
इसी दौरान कहीं से जुलूस पर पत्थर फेंका दिया गया। इसके बाद माहौल बिगड़ गया और दोनों तरफ से पथराव होने लगा। इस दौरान अफरातफरी मच गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कुछ पुलिसकर्मी लोगों को पथराव नहीं करने की अपील करते नजर आ रहे हैं।

लोगों में आक्रोश
बताया जाता है कि पत्थरबाजी के बाद पुलिस हरकत में आ गई और मौके से लोगों को खदेड़ा। इस घटना को लेकर लोग आक्रोशित हो गए। जुलूस के साथ चल रहे युवा हनुमान चौराहे पर पहुंचे और वहां चक्काजाम कर दिया।

आला अधिकारी मौके पर
प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की। माहौल बिगड़ता देख प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

स्थिति नियंत्रण में
आला अधिकारियों ने लोगों से कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा। इसके बाद युवा कोतवाली रवाना हो गए। खुद कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल और SP संजीव कुमार सिन्हा हनुमान चौराहे पर पहुंचे। अधिकारी कर्नलगंज इलाके में जायजा लेने भी पहुंचे। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जाती है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed