US से जारी ट्रेड वॉर के बीच Canada के नए PM ने की घोषणा, बोले- अहम मुद्दों पर ट्रंप से करेंगे चर्चा

टोरंटो। कनाडा (Canada ) और अमेरिका (America) के बीच जारी ट्रेड वॉर के बीच कनाडा (Canada ) के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी (New Prime Minister Mark Carney) ने बड़ी घोषणा की है। गुरुवार को उन्होंने कहा कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) से जल्द ही बात करेंगे। कार्नी ने बताया कि ट्रंप ने बुधवार रात को फोन पर बात करने का समय तय किया है और वे अगले एक या दो दिनों में बात करेंगे। साथ ही कार्नी ने कहा कि ट्रंप को कनाडा की संप्रभुता का सम्मान करना चाहिए।
साथ ही कार्नी ने कहा कि यह शायद ट्रंप के लिए बड़ी बात है, लेकिन हमारे लिए यह बहुत बड़ी बात नहीं है। बता दें कि ट्रंप ने हाल ही में कनाडा से होने वाले ऑटो आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, जिसके बाद से अमेरिका और कनाडा के बीच ट्रेड वॉर की स्थिति बन गई है।
ट्रंप के टैरिफ पर कार्नी ने दिया था जवाब
मार्क कार्नी ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से ऑटोमोबाइल आयात पर 25 फीसदी टैरिफ की घोषणा को अपने देश पर ‘सीधा हमला’ करार दिया था। उन्होंने कहा था कि यह व्यापार युद्ध न केवल कनाडा, बल्कि खुद अमेरिकी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के उपभोक्ताओं को भरोसा कई वर्षों के निम्नतम स्तर पर है।
कार्नी ने शपथ ग्रहण के साथ ही दिए थे संकेत
मार्क कार्नी ने अपने शपथ ग्रहण के साथ ही ट्रंप के 25 प्रतिशत टैरिफ को अनुचित बताया था। साथ ही ओटावा में अमेरिकी संबंधों पर अपनी विशेष कैबिनेट समिति की अध्यक्षता की थी। गौरतलब है कि कनाडा का ऑटो सेक्टर देश का दूसरा सबसे बड़ा निर्यात है, जिसमें 125,000 कनाडाई सीधे तौर पर काम करते हैं और लगभग 500,000 लोग इस उद्योग से जुड़े हैं। ट्रंप ने पहले कनाडा के स्टील और एल्युमीनियम पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था और अब उन्होंने सभी कनाडाई उत्पादों पर व्यापक टैरिफ लगाने की धमकी दी है।