UN रिपोर्ट में खुलासा: शेख हसीना का वो एक फैसला…और बांग्लादेश में हो गया तख्तापलट
-
एक-एक दिन का ब्यौरा आया सामने
UN Report on Bangladesh Coup: बांग्लादेश में प्रधानमंत्री रहीं शेख हसीना के छात्र आंदोलन में भूमिका को लेकर संयुक्त राष्ट्र की एक और रिपोर्ट जारी हुई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 2024 में जून-जुलाई में भड़का छात्र आंदोलन अस्थाई रूप से शांत हो ही रहा था कि पुलिस कार्रवाई में हुई हत्याओं और शेख हसीना (Sheikh Hasina) के फैसलों की वजह से ये आंदोलन (Student Protest in Bangladesh) फिर भड़क गया और आलम ये हो गया कि शेख हसीना को वहां से भाग कर भारत में शरण लेनी पड़ी।।
बड़ा खुलासा: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय की रिपोर्ट में
बांग्लादेश की खबरों को कवर करने वाली ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय (OHCHR, Office of the United Nations High Commissioner for Human Rights) ने कहा है कि जुलाई के बीच से अगस्त 2024 की शुरुआत तक की हिंसक घटनाओं (Bangladesh Violence) ने शेख हसीना की सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया। रिपोर्ट में कहा गया है कि बांग्लादेश में नौकरी में आरक्षण (Job Reservation in Bangladesh) में कोटा सिस्टम पर छात्रों की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला जब तक आया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। क्योंकि जब तक ये आदेश आया तब तक शेख हसीना के फैसलों से प्रदर्शनकारियों में और ज्यादा आक्रोश पैदा हो चुका था।
चुनौती: सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले को दी थी
रिपोर्ट ने कहा है कि छात्र आंदोलन के प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए 16 जुलाई, 2024 को शेख हसीना सरकार ने हाईकोर्ट के कोटा को लेकर जो फैसला आया था उसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की थी। इसके बाद अगले दिन शाम को शेख हसीना ने जनता को संबोधन दिया कि कोर्ट का फैसला आने तक का इंतजार करें और दावा किया कि सुरक्षा कर्मी प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।
गोलियां: 18 जुलाई को प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षाबलों ने बरसाई
18 जुलाई 2024 को प्रदर्शनकारियों के साथ आम जनता भी सड़कों पर उतर आई। भीड़ के प्रदर्शन को रोकने के लिए सुरक्षा कर्मियों ने बल का प्रयोग किया। उन्होंने राइफलों, पिस्तौल और बन्दूकों के अलावा कम घातक हथियारों का इस्तेमाल किया। उत्तरा समेत कई जगहों पर सुरक्षा कर्मियों के हथियारों से लोग मारे गए। साथ ही घायलों के इलाज में भी रुकावट पैदा कीं।
कर्फ्यू: 18 जुलाई की आधी रात से ऐलान
इसी दिन शाम को शेख हसीना ने आधी रात से कर्फ्यू लगाने का आदेश दे दिया। देश भर में 27000 सैनिकों को तैनात किया। इसके बाद 20 और 21 जुलाई को बड़े ऑपरेशन किए गए। रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा बलों ने ढाका-चटगांव हाइवे समेत कई प्रमुख सड़कों पर से भीड़ को हटाने के लिए लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं और हथियारों का इस्तेमाल किया।
21 जुलाई: सुप्रीम कोर्ट का आया आदेश
21 जुलाई को ही सुप्रीम कोर्ट ने नौकरी में आरक्षण के मामले पर फैसला सुनाया, जिसमें कोर्ट ने बांग्लादेश के स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारीजन के लिए सार्वजनिक नौकरियों में आरक्षण के कोटे को 5% तक सीमित कर दिया। इस फैसले को सरकार ने स्वीकार कर लिया था। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सुरक्षा बलों के हाथों मारे गए देश भर में लोगों के परिवारों में गुस्सा फूट पड़ा था। आम जन की भावनाओं को भुनाते हुए 26 जुलाई 2024 को BNP ने सभी दलों और संस्थानों से हसीना सरकार के खिलाफ एकजु़ट होने का आह्वान किया।
शेख हसीना: 25 जुलाई को लोगों से मिलीं
इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि 25 जुलाई को शेख हसीना ने हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों और सुरक्षा कर्मियों के हथियारों से घायल हुए लोगों से मिलने उनके घर और अस्पताल भी पहुंची थी। जहां उन्होंने लोगों से बातचीत की और इस हिंसा को भड़काने के लिए विपक्षी दलों पर आरोप लगाया। इसके बाद 30 जुलाई, 2024 को सरकार ने जमात-ए-इस्लामी और उससे जुड़े संगठनों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया।
4 अगस्त: हसीना की सेना प्रमुख के साथ बैठक
इधर प्रदर्शनकारियों का रुख भांपकर शेख हसीना सरकार ने 4 अगस्त को ढाका में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक बैठक बुलाई। इसमें सेना, BGB, पुलिस, खुफिया एजेंसियों और गृह, शिक्षा और विदेश मंत्रियों के प्रमुखों ने हिस्सा लिया। इसी दिन शाम को इनकी एक और बैठक हुई। इस बैठक में एक योजना बनाई गई कि सेना और BGB पुलिस के साथ तैनात रहेंगे, ताकि अगर जरूरी हुआ तो तो बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को सेंट्रल ढाका में घुसने से रोक सकें।
प्रदर्शनकारी: 5 अगस्त को सेंट्रल ढाका में घुसे
इसके अगले ही दिन 5 अगस्त, 2024 को लाखों प्रदर्शनकारियों ने सेंट्रल ढाका की तरफ मार्च करना शुरू कर दिय़ा। तब पुलिस और हथियारबंद आवामी लीग समर्थकों (शेख हसीना की पार्टी) ने कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी कर दी। इसके बाद दोपहर तक सेना प्रमुख ने शेख हसीना से कहा कि उनकी सेना प्रदर्शनकारियों को प्रधानमंत्री आवास तक पहुंचने से नहीं रोक पाएगी। जिसके बाद आनन-फानन दोपहर करीब 2 बजे शेख हसीना को सशस्त्र बलों के हेलीकॉप्टर से ढाका से बाहर ले जाया गया और फिर देश से बाहर भारत भेज दिया गया।