पाकिस्तान में महंगाई ने तोड़ी लोगों की कमर, 3000 में सिलेंडर… 226 रुपये लीटर दूध…

नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) की आर्थिक सेहत (Financial health) दिनो-दिन बिगड़ती जा रही है. ऐसी-ऐसी खबरें आ रही हैं, जिससे पता चलता है कि लोग बेहद कठिनाई से गुजर-बसर कर रहे हैं. महंगाई (Dearness) ने लोगों की कमर तोड़ रखी है. खाने-पीने की चीजें काफी महंगी (Food items Expensive) हो गई हैं।
दरअसल, रजमान का महीना चल रहा है. इस मौके पर पाकिस्तान के कई शहरों में LPG की कमी की खबरें सामने आ रही हैं. महंगी रसोई गैस होने के बावजूद सप्लाई में कमी से लोगों को भोजन (सेहरी) बनाने में दिक्कतें आ रही हैं. खबरों के मुताबिक गैस कंपनियों की ओर से गैस सप्लाई का दावा किया गया था, लेकिन कई शहरों में कमी की शिकायतें सामने आ रही हैं।
बता दें, सेहरी के पहले दिन कराची और रावलपिंडी समेत कई शहरों में पूरी तरह से गैस सप्लाई बंद होने की खबरें आई थीं. लोगों की शिकायतें हैं कि सुई नॉर्दर्न गैस कंपनी (SNGPL) और सुई सदर्न गैस कंपनी (SSGC) गैस सप्लाई करने में विफल रही हैं.
अगर रसोई गैस की कीमत की बात करें तो सुनकर आपका माथा ठनक जाएगा. पाकिस्तान में सबसे ज्यादा 11.67 किलो वाला LPG सिलेंडर का इस्तेमाल घरों में किया जाता है, जिसकी कीमत 3000-3500 पाकिस्तानी रुपये (PKR) है. जबकि भारत में 14 किलो वाले सिलेंडर की कीमत करीब 800 रुपये है. ऐसे में ये अनुमान लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान में किस कदर महंगाई है, और लोग कैसे परेशान हैं।
यही नहीं, दिसंबर-2025 में पाकिस्तान में औसतन 3400 रुपये सिलेंडर की कीमत दर्ज की गई थी. सबसे महंगा 3500 रुपये का सिलेंडर फरवरी- 2024 में था, जबकि 11.67 किलो वाले सिलेंडर का सबसे कम भाव में जून- 2020 में था, उस समय सिलेंडर की कीमत 1218 रुपये थी.
पाकिस्तान में खाना पकाना जितना महंगा है, उससे ज्यादा खाने का सामान खरीदना महंगा है. अगर भारत से तुलना करेंगे, तो आप हैरान हो जाएंगे, कि आखिर पाकिस्तान में हो क्या गया है. ये महंगाई कहां जाकर रुकेगी? खाने-पीने की हर चीजें महंगी हो चुकी हैं. पहले तो आपको सुनकर विश्वास नहीं होगा, कि पाकिस्तान में एक लीटर दूध 226 रुपये (PKR) में मिल रहा है.
पाकिस्तान में रमजान के बीच खाने-पीने के सामान का ये भाव
दूध- 226 रुपये
टमाटर- 164 रुपये
आलू- 107 किलो
चावल- 341 रुपये किलो
चिकन -788 रुपये किलो
संतरा- 214 किलो
बीयर की कीमत (500 ml)- 799 रुपये
यही नहीं, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स भी भारत के मुकाबले कई गुना महंगा है. जो 40 इंच का टेलीविजन (Flat Screen TV) भारत में आसानी से 20 हजार रुपये में मिल जाते हैं, उसकी पाकिस्तान में कीमत करीब 61,383 रुपये है. बाइक-कार की कीमत भी सुनकर दंग रह जाएंगे, जिस मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) की भारत में कीमत 4 से 5 लाख रुपये के बीच है, उसी Alto की पाकिस्तान में कीमत 30 लाख रुपये (PKR) तक है.
जहां तक सैलरी की बात है, पाकिस्तान रोजगार संकट भी चरम पर है. लेकिन जो लोग जॉब में हैं, उनकी औसतन मंथली सैलरी 52000 रुपये (PKR) है. यानी जिन लोगों के पास पाकिस्तान में नौकरी है, उनकी औसत सैलरी 52 हजार रुपये है. ऐसे में सोच सकते हैं कि इस महंगाई में वो लोग कैसे जिंदगी गुजार रहे हैं, जिनके पास रोजगार नहीं है, और जिनके पास रोजगार है भी तो महंगाई इस कदर है कि उनके लिए सेविंग तो छोड़िए, घर के खर्चे चलाना मुश्किल हो रहा है.