Israel Strikes Iran: इज़रायल ने मिसाइलों से किया ईरान पर हमला, बदला लेने के लिए सैन्य ठिकानों पर दागी
ईरान (Iran) की ओर से इज़रायल (Israel) पर किए गए हमले का बदला लेने के चलते इज़रायल (Israel) की ओर से शनिवार की सुबह ईरान (Iran) के सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दाग दी गईं हैं। ज्ञात हो कि ईरान (Iran) ने 1 अक्टूबर को इज़रायल (Israel) से अपने कमांडर और साथियों की मौत का बदला लेते हुए 180 से ज़्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थी। ईरान ने इज़रायल में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था। इज़रायल ने काफी मिसाइलों को ध्वस्त कर दिया था और इन हमलों से कोई हताहत भी नहीं हुआ था, लेकिन इसके बाद इज़रायल ने भी ईरान से बदला लेने की धमकी दे दी थी।
इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu), रक्षा मंत्री योआव गैलेंट (Yoav Gallant) और सेना के कई अधिकारियों ने साफ कर दिया था कि इज़रायल चुप नहीं बैठेगा और ईरान से बदला लेगा। ईरान के हमले के बाद से ही इज़रायली सेना बदला लेने के लिए ईरान पर हमले की तैयारी कर रही थी और अब इज़रायल ने ईरान पर हमले की शुरुआत कर दी है।
मिसाइलें: सैन्य ठिकानों पर दागी
इज़रायल ने ईरान से बदला लेने के लिए तड़के ईरानी राजधानी तेहरान (Tehran) और आसपास सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दागी। इज़रायली सेना ने इस हमले की पुष्टि की है। वहीं ईरान की तरह से इज़रायल के इस हमले पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान की राजधानी तेहरान में धमाके की छह आवाजें सुनी गईं। हवाई सुरक्षा सिस्टम ने तेहरान में तीन जगहों पर हमले को नाकाम कर दिया। ईरान ने इज़रायल पर जवाबी हमले की धमकी भी दी है। इससे पहले इज़रायल सेना ने बयान जारी कर ईरान पर हवाई हमले की जानकारी दी। इज़रायल सेना ने कहा कि ईरान के सैन्य ठिकानों पर पूरी सटीकता से हमले किए गए। इज़रायल ने ईरान के साथ ही सीरिया में भी ईरान समर्थित ठिकानों पर हमले किए।
BREAKING: Israel army says conducting 'precise strikes' on military targets in Iran pic.twitter.com/zGDiwWEVRt
— AFP News Agency (@AFP) October 26, 2024
अभी किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं
इज़रायल ने ईरान में सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दागी। शहरी और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर हमला नहीं किया गया। इज़रायल के हमले में क्या कोई हताहत हुआ है या नहीं, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
हमले की जानकारी अमेरिका को थी
इज़रायल के ईरान पर किए हमले की अमेरिका (United States Of America) को भी जानकारी थी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) समेत कई बड़े अमेरिकी मंत्री और अधिकारी इस पूरी स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं।
क्या बोला ईरान?
वहीं इज़रायल के हवाई हमले के बाद ईरान ने बयान जारी कर कहा है कि उनके हवाई सुरक्षा सिस्टम ने इज़रायल हमले को नाकाम कर दिया। ईरान ने कहा कि कई मिसाइलों को हवा में ही तबाह कर दिया गया। जो मिसाइलें और रॉकेट गिरे हैं, उनसे बेहद कम नुकसान हुआ है।
ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी ने कहा कि हवा में ही इज़रायल की मिसाइलों को तबाह कर दिया गया। वहीं अमेरिका ने जवाबी हमले के लिए ईरान को चेताया है। साथ ही दोनों देशों को एक दूसरे पर सैन्य हमले बंद करने की सलाह दी है।
युद्ध की हो सकती है शुरुआत!
ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ ने पहले ही धमकी दे दी थी कि अगर इज़रायल उन पर हमला करता है, तो उनकी सेना इज़रायल के पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमला करेगी और यह हमला पहले से भी ज़्यादा बड़ा होगा। और अब इज़रायल ने ईरान पर हमला कर दिया है। ऐसे में लगता नहीं है कि ईरान चुप बैठेगा और अगर ईरान ने फिर से इज़रायल पर हमला किया, तो दोनों देशों के बीच युद्ध की शुरुआत हो सकती है।
सऊदी अरब ने की आलोचना
इस्राइल के ईरान पर हमले की सऊदी अरब ने आलोचना की है और इसे ईरान की संप्रभुता का उल्लंघन बताया है। सऊदी अरब ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वे संघर्ष को खत्म कराने के लिए एकजुट होकर कार्रवाई करें। वहीं हमले के बाद इस्राइल ने अपना हवाई क्षेत्र एहतियातन बंद करने का फैसला किया है। ईरान ने भी हमले के तुरंत बाद अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था और सभी उड़ानों को रद्द कर दिया था, लेकिन अब ईरान ने अपनी उड़ान सेवाओं को फिर से चालू करने का फैसला किया है।