इजरायल ने स्वीकार की हमास चीफ इस्माइल हानियेह की हत्या की बात, तेहरान अटैक में मारा गया था
नई दिल्ली । इज़राइल ने आखिरकार स्वीकार कर लिया है कि उसने ईरान की राजधानी तेहरान में हमास के पूर्व प्रमुख इस्माइल हानियेह की हत्या की थी । इसमें उसे यमन में हौथी विद्रोहियों के नेतृत्व को नष्ट करने की भी चेतावनी दी गई है। एएफपी के हवाले से सामने आई जानकारी में इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज के हवाले से कहा गया है कि ”हम हौथिस पर कड़ा हमला करेंगे। ” हम उनके नेतृत्व को नष्ट कर देंगे – जैसा हमने तेहरान, गाजा और लेबनान में हनियेह, (याह्या) सिनवार और (हसन) नसरल्लाह के साथ किया था, हम होदेइदाह और सना में भी वैसा ही करेंगे।
जो कोई भी इज़रायल के ख़िलाफ़ हाथ उठाएगा, उसे…
इज़रायल के रक्षा मंत्री काट्ज़ ने अपने बयान में कहा, “जो कोई भी इज़रायल के ख़िलाफ़ हाथ उठाएगा उसका हाथ काट दिया जाएगा।” इसराइल ने हनीह की हत्या के लगभग पांच महीने बाद, इस साल 31 जुलाई को उसकी मौत की ज़िम्मेदारी ली। इससे पहले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार ने कभी हमास के पूर्व प्रमुख की हत्या की बात स्वीकार नहीं की, लेकिन हमास और ईरान लगातार इसराइल पर आरोप लगाते रहे।
गेस्टहाउस में हुए विस्फोट में हानियेह की मौत
गौरतलब है कि 31 जुलाई को तेहरान के एक गेस्टहाउस में हुए विस्फोट में हनीह की मौत हो गई थी। कथित तौर पर इजरायली गुर्गों ने ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियान के उद्घाटन में भाग लेने के लिए हनिएह के आगमन से कुछ हफ्ते पहले विस्फोटक लगाए थे। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने दावा किया कि हनियेह को उसके घर के बाहर से दागे गए “छोटी दूरी के प्रोजेक्टाइल” का उपयोग करके उसे मारा गया था। दूसरी ओर तेहरान ने अमेरिका पर इजरायल के ऑपरेशन का समर्थन करने का आरोप लगाया है, जिससे क्षेत्र में ईरान और इजरायल के बीच युद्ध की आशंका बढ़ गई है, जिससे तेहरान और उसके सहयोगियों हमास और हिजबुल्लाह की धमकियों के बाद अमेरिकी जेट और नौसैनिक युद्धपोतों की तैनाती हुई है।