अमेरिका में भारतवंशियों का पीएम मोदी को शांति सम्मान
- चंडीगढ़ विवि के कुलाधिपति सतनाम सिंह ने मोदी की अनुपस्थिति में लिया अवॉर्ड
अमेरिका में पीएम नरेंद्र मोदी की प्रशंसा के लिए भारतवंशियों ने अल्पसंख्यक संगठन गठित किया है। लॉन्चिंग के पहले ही दिन वाशिंगटन में संगठन ने पीएम को ‘डॉ.मार्टिन लूथर किंग जूनियर ग्लोबल पीस फॉर माइनॉरिटी अपलिफ्टमेंट’ अवॉर्ड दिया। चंडीगढ़ विवि के कुलाधिपति (चांसलर) सतनाम सिंह संधू ने मोदी की अनुपस्थिति में उनकी ओर से यह पुरस्कार प्राप्त किया।
संगठन का मकसद भारतवंशियों में अल्पसंख्यकों को साथ लाना और उनके बेहतर हालात के लिए काम करना है। संगठन का शुभारंभ मैरीलैंड के स्लिग सेबेंथ डे एडवेंटिस्ट चर्च में एक कार्यक्रम के दौरान किया गया। पहले ही दिन पीएम मोदी के नाम घोषित पुरस्कार को वाशिंगटन एडबेंटिस्ट यूनिबर्सिटी और एआईएएम की तरफ से उनके समावेशी विकास व अल्पसंख्यक कल्याण को लेकर किए गए प्रयासों के लिए दिया गया।
भारत में हुए बदलावों पर वक्ताओं ने रखे विचार
भारतीय अल्वसंख्यक फेडरेशन के संयोजक सतनाम सिंह संधू व अन्य वक्ताओं ने पीएम मोदी के नेतृृत्व में भारत में हुए बदलावों पर विचार रखे। उन्होंने प्रधानमंत्री के सबका साथ, सबका विकास नजरिए की तारीफ़ की और कहा कि इससे मान-मनौव्वल की राजनीतिं का अंत हुआ है। साथ ही सांप्रदायिक सौहार्द व बराबर के मौके का देश में माहौल बना है। एसोसिएशन का लक्ष्य देश में अल्पसंख्यकों को एकजुट करना और भारतीय अमेरिकी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए काम करना है।
इधर, पीएम की अपील, भारत को जानिए प्रश्नोत्तरी में लें भाग
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत को जानिए प्रश्नोत्तरी भारत और प्रवासी भारतीयों के बीच संबंधों को और मजबूत करती है। उन्होंने प्रवासी भारतीयों से ‘भारत को जानिए! प्रश्नोत्तरी में भाग लेने का आग्रह किया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 11 नवंबर को 5वीं भारत को जानिए प्रश्नोत्तरों का शुभारंभ किया था। पीएम मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि यह प्रश्नोत्तरी भारत और विश्वभर में फैले प्रवासियों के मध्य संबंधों को और प्रगाढ़ करती है। यह हमारी पूरे विरासत और जीवंत संस्कृति को फिर से जानने का एक अच्छा माध्यम भी है।