पाकिस्तान में पुलिस से भिड़े इमरान समर्थक, पुलिसकर्मी मरा, कई बंधक

0
  • उग्र हुए कार्यकर्ता, 70 से ज्यादा पुलिस कर्मचारी घायल

पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के कार्यकर्ताओं की जगह-जगह पुलिस से साथ हिंसक झड़प हो गई। इसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि 70 से ज्यादा घायल हो गए। कई पुलिसकर्मियों को इमरान की पार्टी पीटीआई के कार्यकर्ताओं ने बंधक बना लिया है। इमरान समर्थकों के हिंसक प्रदर्शन से इस्लामाबाद सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है।

इमरान ने 13 नवंबर को संविधान के 26वें संशोधन, जनमत चुराने व लोगों की गिरफ्तारियों के मुद्दे पर 24 नर्वंबर को देशव्यापी प्रदर्शन का एलान किया था। हालांकि, कोर्ट आदेश का हवाला देते हुए शहबाज सरकार ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को अनुमति देने से इन्कार कर दिया। इसके बावजूद पिछले कई दिनों से पीटीआई कार्यकर्ता इस्लामाबाद की ओर बढ़ने का प्रयास कर रहे थे। प्रदर्शन की तारीख बीतने के बाद सोमवार को जब पीटीआई कार्यकर्ताओं ने इस्लामाबाद की तरफ बढ़ने का प्रयास किया तो प्रशासन ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद पीटीआई कार्यकर्ता डी चौक पर धरने पर बैठ गए। इस चौक के आसपास राष्ट्रपति भवन, पीएमओ, सुप्रीम कोर्ट समेत कई अहम सरकारी दफ्तर हैं। इससे क्षेत्र असुरक्षित हो गया है।

राजमार्गों को रोका गया
खैबर-पख्तुनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर और खान की पत्नी बुशरा बीबी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने अपनी यात्रा शुरू की, लेकिन उन्हें मार्ग में बाधाओं
का सामना करना पड़ा। प्राधिकारियों ने ‘शिपिंग कंटेनर’ रखकर राजमार्गों को अवरुद्ध कर दिया था। लेकिन दर्शनकारियों ने उन्हें भी हटा दिया।

बुशरा बीबी बोलीं, रिहाई न होने तक पीछे नहीं हटेंगे :
इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने पीटीआई समर्थकों से कहा, हम पूर्व पीएम की रिहाई न होने तक पीछे नहीं हटेंगे। हम इस्लामाबाद में घुसेंगे और तब तक वहीं जमे रहेंगे जब तक खान रिहा नहीं हो जाते।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *