बाजार पर दिखा महाराष्ट्र में महायुति की बंपर जीत और बड़े शेयरों में खरीदी का असर

0
  • सेंसेक्स 993 अंक बढ़कर 80,000 पार दो दिन में 14.20 लाख करोड़ बढ़ी पूंजी


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन वाली महायुति की बंपर जीत और बड़े शेयरों में भारी खरीदी से बीएसई सेंसेक्स दूसरे दिन भी तेजी में रहा। यह 992.74 अंक या 1.25 फीसदी बढ़कर 80,109.85 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 314.65 अंकों या 1.32 फीसदी तेजी के साथ 24,221.90 पर बंद हुआ। दो दिन में निवेशकों की पूंजी 14.20 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स सोमवार को दिन के कारोबार में 1,355.97 अंक तक बढ़कर 80,473 तक पहुंच गया था। मुख्य रूप से कैपिटल गुड्स, ऊर्जा और बैंकिंग शेयरों में भारी खरीदी रही। कुल 4,214 शेयरों में कारोबार। 2,675 बढ़त में, 1,389 गिरावट में। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 बढ़त में रहे। इसमें प्रमुख रूप
से लार्सन एंड टुन्नो, एसबीआई, अदाणी पोर्ट और एचडीएफसी बैंक रहे। 6 गिरने वाले शेयरों में प्रमुख रूप से जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स और इन्फोसिस रहे। महायुति की जीत की उम्मीद में शुक्रवार को निफ्टी में 557 अंकों की तेजी का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) निफ्टी के 50 शेयरों में से 7 गिरावट में और 43 बढ़त में रहे। बाजार की तेजी से सूचीबद्ध कंपनियों की पूंजी 6.87 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 439.58 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गई।

दो महीने में पहली बार…एफआईआई ने खरीदे 9,947 करोड़ रुपये के शेयर

सितंबर अंत से घरेलू बाजार में शुरू हुई गिरावट मुख्य रूप से विदेशी संस्थायत निवेशकों (एफआईआई ) की शेयर बिकवाली से हुईं थी। तब से यह पहली बार है जब इन निवेशकों में सोमवार को 9,947 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। हालांकि, घरेलु संस्थागत निवेशकों ने 6,907 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए। इस महीने में अब तक एफआईआई ने कुल 25,460 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं।

: इस पूरे साल में रिकॉर्ड 70 963 करोड़ रुपये के कित्तीय क्षेत्र के शेयरों की निकवाली की है। तेल एवं गैस क्षेत्र के 39,382 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। इसका कारण मजबूत डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड की ब्याज दरों में तेजी रही है। अकेले अक्तूबर में ही वित्तीय क्षेत्र के 26,000 करोड़ रुपये के शेवर विदेशी निवेशकों ने बेचे हैं।

: दो दिन में सेंसेक्स चार फीसदी या 2,954 अंक बढ़ा है। इससे पहले शुक्रवार को इसमें 1,961 अंकों को तेजी आई थी। उधर, निफ्टी भी सोमवार को बढ़त के बाद 24,000 को पार कर गया है। अनुमान है कि यहां से आगे घरेलू वाजार में ठोक-ठाक बढ़त देखने को मिल सकती है।

: विश्लेषकों के मुताबिक, महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों ने बाजार की धारणा को बढ़ा दिया। अच्छे मानसून, त्योहार और शादी के मौसम के कारण दूसरी छम्राही की संभावनाएं सकारात्मक बनी हुई हैं। इससे दूसरी तिमाही में आय में गिरावट का प्रभाव कम हो सकता हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed