Hassan Nasrallah Killed: ईरान का बड़ा दावा, इस गिफ्ट से मारा गया नसरल्लाह

0

Iran on Nasrallah Death: इजरायल की ओर से गाजा और लेबनान पर किए गए हमलों में अमेरिका की भागेदारी से ईरान भड़क गया है। ईरान ने अमेरिका पर आरोप लगाया है कि इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में जो बम बरसाए थे, वो उसे अमेरिका ने गिफ्ट किए थे। इन हमलों में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत हो गई थी।

ईरान ने कहा कि इजरायल ने हमले में अमेरिका की तरफ से दिए गए 5,000 पाउंड वजनी बंकर बस्टर बमों का इस्तेमाल किया है। हालांकि, अमेरिका ने हिजबुल्लाह चीफ पर किए गए हमले पर कहा कि उन्हें इस अटैक को लेकर पहले से कोई जानकारी नहीं थी। बता दें कि हिजबुल्लाह एक आतंकी समूह है, जिसे ईरान का समर्थन प्राप्त है।

हिजबुल्लाह का कमांडर और नसरल्लाह की बेटी की भी मौत
IDF ने कल जानकारी दी उन्होंने हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह को मार दिया है। उन्होंने एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि हसन नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा। हवाई हमले में 6 इमारतों को निशाना बनाया गया था। जिसमें हसन नसरल्लाह छुपा हुआ था। हमले में नसरल्लाह के अलावा मिसाइल इकाई के कमांडर मुहम्मद अली इस्माइल और उनके डिप्टी हुसैन अहमद इस्माइल भी मारे गए। वहीं नसरल्लाह की बेटी भी जैनब नसरल्लाह भी मारी गई।

अमेरिका का इजरायल को समर्थन
हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्ला की मौत पर अमेरिका ने रिएक्शन दिया राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नसरल्लाह की मौत “एक न्याय का माप” बताया। इसके अलावा अमेरिका ने इजरायल द्वारा ईरान समर्थित अलग-अलग आतंकी समूह के खिलाफ किए जा रहे हमले का समर्थन करने का वादा किया।

नसरल्लाह की मौत : रूस और अमेरिका की प्रतिक्रिया:

हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत दुनिया के कई देशों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, ऐसे में रूस की ओर से व अमेरिया की ओर से क्या प्रतिक्रिया आई है। चलिए जानते हैं…

रूस ने हिजबुल्लाह चीफ की मौत पर क्या कहा?
अमेरिका के उलट रूस ने हसन नसरल्लाह के मारे जाने की आलोचना की है। रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने कहा कि इस तरह की हिंसक गतिविधि से इजरायल अपने लक्ष्य हासिल नहीं कर सकता। वहीं ईरान ने नसरल्लाह की मौत पर देश भर में 5 दिनों के शोक की घोषणा की है। ईरान की सुप्रीम अयातुल्ला खामेनेई ने कहा कि इस ‘खून का बदला’ लिया जाएगा। दूसरी ओर इराक प्रधानमंत्री कार्यालय ने तीन दिन के शोक की घोषणा की है और साथ में कहा है कि नसरल्लाह को मार के इजरायल ने सारी हदें पार कर दी हैं।

जो बाइडेन ने क्या कहा?
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह की मौत “एक न्याय का माप” बताया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वे (नसरल्लाह) चार दशकों की नेतृत्व में सैकड़ों अमेरिकियों और अन्य की मौतों के लिए जिम्मेदार थे। जो बाइडेन ने ईरान-समर्थित अलग-अलग आतंकवादी समूहों के खिलाफ इजराइल के आत्मरक्षा के लिए अमेरिका के अडिग समर्थन को दोहराया है।

बाइडेन ने ऑस्टिन को मध्य पूर्व में अमेरिकी सैन्य बलों को निर्देश दिया है ताकि आगे की आक्रामकता को रोका जा सके और व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष के जोखिम को कम किया जा सके। हालिया तनावों के बीच बाइडेन प्रशासन गाजा और लेबनान में संघर्षों को कूटनीतिक चैनलों के जरिए कम करने का प्रयास कर रहा है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *