चुनाव जीतते ही रूस-यूक्रेन जंग में कूदे डोनाल्ड ट्रंप, पुतिन से फोन पर हुई लंबी बातचीत

0

वॉशिंगटन । अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की है। वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने पुतिन से रूस-यूक्रेन युद्ध को आगे न बढ़ाने की सलाह दी। कॉल के दौरान ट्रंप ने पुतिन को यूरोप में पर्याप्त अमेरिकी सैन्य उपस्थिति की याद दिलाई। साथ ही, यूक्रेन में युद्ध को सुलझाने के लिए आगे की चर्चा को लेकर रुचि जाहिर की। रिपोर्ट में गुमनाम सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है। इसके अनुसार, ट्रंप ने संघर्ष को समाप्त करने की जरूरत पर जोर दिया। इस मुद्दे पर मॉस्को के साथ भविष्य में बातचीत में शामिल होने की इच्छा का संकेत भी दिया।

ट्रंप और पुतिन के बीच हुई बातचीत

डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस पर जोरदार चुनावी जीत हासिल की। इसके बाद फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो एस्टेट से उन्होंने गुरुवार को पुतिन से फोन कॉल पर बातचीत की थी। ट्रंप और पुतिन के बीच हुई बातचीत की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, पुतिन ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत हासिल करने पर डोनाल्ड ट्रंप को गुरुवार को बधाई दी थी। पुतिन ने काला सागर स्थित सोची रिसॉर्ट में अंतरराष्ट्रीय फोरम के सम्मेलन में दिए भाषण के बाद यह टिप्पणी की। पुतिन ने प्रश्नोत्तर सत्र में कहा, ‘इस अवसर पर मैं अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई देना चाहता हूं।’

‘रूस-अमेरिका संबंध सबसे निम्नतम स्तर पर’

इससे पहले, रूसी राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा था कि मॉस्को अमेरिका को ऐसा देश मानता है जिसके साथ उसके मित्रवत संबंध नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हम उस देश के बारे में बात कर रहे हैं जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हमारे देश के खिलाफ युद्ध में शामिल है।’ पेसकोव ने कहा कि रूस-अमेरिका संबंध पहले ही इतिहास के सबसे निम्नतम स्तर पर हैं। इस स्थिति को बदलने की जिम्मेदारी नए अमेरिकी नेतृत्व पर होगी। उन्होंने पुतिन के इस बयान पर ध्यान दिलाया कि रूस न्याय, समानता और आपसी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए तत्परता पर आधारित रचनात्मक वार्ता की खातिर तैयार है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *