कनाडा की अमरिका को धमकी: ट्रंप ने टेरिफ लगाया तो रोकेगा बिजली का निर्यात
- शराब आयात भी रुकेगा, नवनिवर्चित राष्ट्रपति के सत्ता संभालने से पूर्व गर्माई सियासत
टोरंटों। अमेरिकी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कनाडा और मेक्सिको को वहां से अमेरिका आने वाले लोगों पर रोक न लगाने पर टैरिफ लगाने को धमकी देने के बाद माहौल गरमा गया है। कनाडा ने कहा है कि वह मिशिगन, न्यूयॉर्क और मिनेसोटा में बिजली निर्यात रोकने के साथ अमेरिका निर्मित शराब पर अपने देश में प्रतिबंध भो लगा सकता है। ओंटारियो के प्रीमियर डग फोर्ड ने कहा, ओंटारियो इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी के लिए जरूरी खनिजों के निर्यात को प्रतिबंधित करने और अमेरिकी-आधारित कंपनियों को सरकार की खरीद प्रक्रिया से रोकने पर भी विचार कर रहे हैं। ज्ञात हो कि, ट्रंप ने हाल में कनाडाई उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने की धमको दी थी।
टैरिफ लगाने से अमेरिका को ही नुकसान : मेक्सिको
मेक्सिको के आर्थिक मंत्री ने कहा-अमेरिका में बिकने वाले 88% पिक-अप ट्रक मेक्सिको में हो बनते हैं। ये अमेरिका के ग्रामीण इलाकों में काफी बिकते हैं,जहां से ट्रंप को भारी बोट भी मिले हैं। यदि ट्रंप ने मेक्सिको से अमेरिका आने वाले सामान पर आयात शुल्क लगाया तो इससे गाड़ियों की कौमत में 3 हजार डॉलर तक का इजाफा हो सकता है। इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था बिगड़ेगी।
: ओंटारियों प्रीमियर का अमेरिका को संदेश..
ओंटारियो के प्रीमियर डग फोर्ड ने बिजली न बेचने के फैसले को आखिरी विकल्प बताबा और कहा-मुझे नहीं लगता कि ट्रंप ऐसा चाहेंगे। उन्होंने कहा, हम अमेरिका को संदेश देते हैं कि अगर हमारे रोजगार निशाना बने, तो हम हर संभव उपाय करेंगे।