‘सिकंदर’ के सेट से लीक हुआ वीडियो, फैन्स बोले- ये तो बारिश….

0
मुंबई। फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर इस वक्त हर कोई उत्सुक है। सलमान खान का इस फिल्म में उनका अहम रोल है। कुछ दिनों पहले फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें सलमान ख़ान को एक्शन में देखा गया। ऐसे में ‘सिकंदर’ को लेकर नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। एक खास बात ये है कि ‘सिकंदर’ के सेट पर सलमान खान का वीडियो वायरल हो गया है।

‘सिकंदर’ के सेट से लीक हुए वीडियो में सलमान खान की एक अलग ही सीन देखने को मिल रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रेलवे स्टेशन है और आसपास भीड़ है। इसके अलावा भाईजान कैजुअल शर्ट, जींस पहने हुए स्वैग में चलते नजर आ रहे हैं। लीक हुए वीडियो को देखने के बाद फैन्स के रिएक्शन की बारिश हो गई है। ‘सिकंदर’ में रियल लोकेशन और सलमान का हॉट लुक देखकर फैंस को यकीन है कि ये फिल्म 1000 करोड़ की कमाई कर लेगी।

साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, आर मुरुगोदास द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान ख़ान मुख्य भूमिका में है। उसके साथ रश्मिका मंदाना दिखाई देगी। यह फिल्म मार्च के आखिरी हफ्ते यानी 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म 30 या 31 मार्च 2025 को रिलीज होने की संभावना है, लेकिन रश्मिका की चोट के कारण फिलहाल शूटिंग में देरी हो गई है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *