अमिताभ बच्चन की शादी बंगाली रीति रिवाज से हुई शादी, परिवार ने….

0

मुंबई। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे पावरफुल जोड़ी है। दोनों ने अपने रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन हर मुश्किल के साथ दोनों का रिश्ता और स्ट्रॉन्ग हुआ है। दोनों ने जब शादी की थी, उसमें सिर्फ परिवार वाले और करीबी दोस्त ही शामिल थे। कई को तो भनक भी नहीं हुई कि दोनों शादी कर रहे हैं। दोनों की शादी को लेकर अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में लिखा है और बताया कि क्यों इनकी शादी सिंपल हुई।

किसी को नहीं हुई शादी की भनक
जब शादी हुई थी दोनों की तब अमिताभ सुपरस्टार थे। जया के परिवार वालों ने फिर डिसाइड किया की शादी उनके बीच वाले घर पर नहीं बल्कि दोस्त के घर पर होगी। हरिवंश राय ने लिखा है कि अमिताभ के पड़ोसी को भी नहीं पता था कि उनकी शादी है। सिर्फ परिवार वाले और उस वक्त प्रधान मंत्री रहीं इंदिरा गांधी और उनके परिवार को शादी में बुलाया था। हालांकि इंदिरा गांधी नहीं आ पाई थीं, लेकिन उनके बेटे संजय गांधी आए थे।

बंगाली रीति रिवाज से हुई शादी
ऑटोबायोग्राफी में आगे लिखा है कि जया के पैरेंट्स शादी बंगाली रीति रिवाज से करना चाहते थे, लेकिन हमें कोई दिक्कत नहीं थी। पहली स्टेज थी वर पूजा की जिसमें जया के पिता, अमिताभ के घर आए थे गिफ्ट्स लेकर। इसके बाद अमिताभ के पिता भी जया के घर गए और उन्होंने नोटिस किया कि जया के अलावा उन्हें वहां देखकर ज्यादा कोई खुश नहीं दिखा।

जया के पिता क्या बोले
इसके बाद हल्दी सेरेमनी हुई और जब शादी के लिए हम वहां पहुंचे तो जया ब्राइडल आउटफिट में थीं और पहली बार वह मुझे देखकर थोड़ी शरमाई थीं और उसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं। शादी के बाद जब हम जा रहे थे। मैंने अपनी बहू के पिता को अमिताभ जैसे दामाद पाने के लिए बधाई दी। मुझे लगा वह भी जया को लेकर ऐसा कहेंगे, लेकिन उन्होंने कहा मेरा परिवार बर्बाद हो गया है।

अमिताभ और जया ने 3 जून 1973 में शादी की थी। दोनों के 2 बच्चे श्वेता बच्चन और अमिताभ बच्चन हैं। इसी साल दोनों की शादी को 51 साल हो गए हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *