फिल्म हेरा फेरी-3 में हुई अभिनेत्री तब्बू की एंट्री

0
फिल्म ‘हेरा फेरी-3’ में अक्षय कुमार, परेश रावल, सुनील शेट्टी की तिकड़ी लाेगाें काे मनाेरंजन करने के लिए आ रही है। इस फिल्म ‘हेरा फेरी-3’ की आधिकारिक घोषणा कुछ महीने पहले की गई थी। फिल्म की शूटिंग इस समय चल रही है। इस फिल्म में अभिनेत्री तब्बू की एंट्री की अटकलें लग रही हैं। इस फिल्म के लिए तब्बू की चर्चा एक पोस्ट काे लेकर हाे रही।
तब्बू ने फिल्म ‘हेरा फेरी’ के पहले भाग में अनुराधा की भूमिका निभाई थी। उनकी यह भूमिका आज भी कई लोगों काे याद है। कयास लगाए जा रहे हैं कि तब्बू फिल्म ‘हेरा फेरी-3’ में नजर आएंगी। अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, हेरा फेरी 3 मेरे बिना अधूरी है। तब्बू ने इस पाेस्ट काे प्रियदर्शन को टैग किया। अगर तब्बू ‘हेरा फेरी-3’ में नजर आती हैं तो यह और भी मजेदार होगा।

फिल्म ‘हेरा फेरी-3’ में एक बार फिर राजू, श्याम और बाबूभाई का किरदार निभा रहे क्रमश: अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इन तीनों कलाकारों के साथ और कौन नजर आएगा। अगर तब्बू भी इन तीनों के साथ होंगी तो यह मजेदार होगा। पहले ‘हेरा फेरी-3’ का निर्देशन फरहाद सामजी करने वाले थे, लेकिन अब कॉमेडी फिल्मों के निर्देशन में माहिर प्रियदर्शन ‘हेरा-फेरी 3’ के निर्देशन की कमान संभालेंगे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *