AJAB-GAJAB Congress: जिनकी जयंती में हिस्सा लेने पहुंचे थे राहुल गांधी उन्हीं का नाम भूल गए
-
कार्यकर्ताओं ने सुधारा
Rahul Gandhi in Patna: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे। कांग्रेस सांसद ने यहां एस.के.एम हॉल में आयोजित स्व जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में हिस्सा लिया। जब इस कार्यक्रम में राहुल गांधी ने अपने संबोधन की शुरुआत की, तो उन्होंने स्व जगलाल चौधरी का नाम ही भूल गए। राहुल गांधी ने गलती से जगत चौधरी कहकर संबोधित कर दिया। इस दौरान सभा में बैठे लोगों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और तेज आवाज में बोलते हुए कहा, जगत चौधरी नहीं, जगलाल चौधरी हैं। इसके बाद राहुल गांधी ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए उन्होंने सॉरी कहा। इसके बाद कांग्रेस नेता ने सही नाम स्व जगलाल चौधरी का सही तरीके से संबोधित किया।
"Participation, not just representation": Rahul Gandhi criticises BJP, calls for Dalit empowerment in power structure
Read @ANI Story | https://t.co/8VlPeqc3zI#RahulGandhi #Patna #JaglalChoudharyJayanti pic.twitter.com/yRBYm0LVAf
— ANI Digital (@ani_digital) February 5, 2025
देश में विचार धारा की लड़ाई चल रही है
कृष्ण मेमोरियल हाल में जगलाल चौधरी के 130वीं जयंती समारोह में शामिल हुए राहुल गांधी ने जमकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि देश में लड़ाई विचार धारा की चल रही है। डॉ. अम्बेडकर और जगलाल चौधरी के दिलों में ही दलितों का दुख दर्द था। हिन्दुस्तान का जो सिस्टम हैं, उसमें आपकी भागीदारी कितनी है? पावर स्ट्रक्चर मे शामिल किया जाना चाहिए।
मोदी सरकार पर बोला हमला
राहुल गांधी ने कहा कि आज भारत की सत्ता संरचना में, चाहे वह शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो, कॉर्पोरेट हो, व्यापार हो, न्यायपालिका हो, आपकी भागीदारी कितनी है?…दलितों को प्रतिनिधित्व दिया गया है, लेकिन सत्ता संरचना में भागीदारी नहीं होने पर इसका कोई मतलब नहीं है। मंच पर आपको बैठाने का कोई मतलब नहीं है, अगर मंच के पीछे से निर्णय लिए जाते हैं। आज अलग-अलग जातियों के लोगों को टिकट देना एक फैशन बन गया है, प्रधानमंत्री मोदी भी यही कहते हैं। लेकिन फिर, आपने (प्रधानमंत्री मोदी) विधायकों की शक्तियां छीन लीं। यहां तक कि लोकसभा के सांसदों के पास भी कोई निर्णय लेने का अधिकार नहीं है। आपने मंत्री बनाए, लेकिन OSD RSS से हैं। सवाल नियंत्रण और भागीदारी का है।