युवक ने खुद को मारी गोली, गंभीर हालत में किया अलीगढ़ रेफर

0

कासगंज, यूपी के कासगंज में ऑनलाइन गेम में रुपये हारने के बाद तनाव में आए युवक ने शुक्रवार दोपहर अमांपुर कोतवाली इलाके के गांव फफोता में खुद को गोली मार ली। गोली कनपटी पर लगी है। उसे गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया गया है।

ऑनलाइन गेम में हारने पर टूटी हिम्मत, खुद को गोली मारी, कमरे में खून से लथपथ मिला युवक
यूपी के कासगंज में ऑनलाइन गेम में रुपये हारने के बाद तनाव में आए युवक ने शुक्रवार दोपहर अमांपुर कोतवाली इलाके के गांव फफोता में खुद को गोली मार ली। गोली कनपटी पर लगी है। उसे गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया गया है। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने अपने स्तर पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। परिजनों के मुताबिक फकौता गांव में शुक्रवार दोपहर बाद घर से अचानक तमंचा चलने की आवाज आई। इसके बाद परिवार के लोग दौड़कर पहुंचे।

परिवार ने देखा की कमरे में उनका बेटा पड़ा है। 24 वर्षीय भानुप्रताप पुत्र अजंट सिंह यादव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। परिवार के लोग तत्काल युवक को इलाज के लिए एटा के अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया। जानकारी के बाद पुलिस भी पहुंच गई। सीओ सहावर शाहिदा नसरीन ने गांव पहुंचकर जानकारी ली। गांव में जानकारी करने पर पुलिस को बताया गया कि युवक ऑनलाइन गेम खेलता था। उसमें रुपये हारने के बाद से वह मानसिक तनाव में था और इसी के चलते उसने आत्महत्या करने के उद्देश्य से खुद को गोली मार ली।

पुलिस ने जानकारी के बाद अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। परिजन युवक को बेहतर उपचार के लिए अलीगढ़ चले गए हैं। कासगंज के एएसपी राजेश कुमार भारती ने बताया कि अमांपुर कोतवाली के गांव फफोता में युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने काप्रयास किया। प्रारम्भिक जांच में पता चला है कि युवक ऑनलाइन गेम खेलने में रुपये हार गया, जिससे मानसिक तनाव में रहते हुए उसने यह कदम उठाया, कोतवाली पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *