हरिद्वार जूलरी शोरूम डकैती: एनकाउंटर में 1 लाख का इनामी बदमाश ढेर
- पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश का साथी फरार
Haridwar Jewelery showroom robbery case: उत्तराखंड के हरिद्वार में रविवार देर रात एनकाउंटर में जूलरी शॉप लूट केस के आरोपी का एनकाउंटर हो गया। एनकाउंटर में लूट कांड का आरोपी ढेर हो गया। हालांकि, इस दौरान उसका साथी फरार हो गया। दोनों बदमाशों की संलिप्तता पिछले दिनों रानीपुर मोड़ स्थित जूलरी शोरूम (बालाजी ज्वेलर्स) डकैती केस में थी। हरिद्वार पुलिस लगातार डकैती कांड के आरोपियों की तलाश कर रही है। इसी क्रम में यह एनकाउंटर हुआ है। पुलिस को घटनास्थल से लाखों रुपये के आभूषण भी मिले हैं। पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि मरने वाले वाले बदमाश पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस से आरोपियों की मुठभेड़ के बाद देर रात अस्पताल पहुंचे बालाजी ज्वेलर्स के मालिक अतुल अग्रवाल ने आरोपी की शिनाख्त की।
पुलिस के अनुसार देर रात हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में चैकिंग के दौरान मोटरसाइकिल से जा रहे दो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर किया। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिस पर उसे अस्पताल लाया गया। अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया गया।
ऐसे समझें
दरअसल हरिद्वार पुलिस की ओर से रविवार रात बहराबाद क्षेत्र के कुछ बदमाशों के छिपे होने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बदमाशों की घेराबंदी कर दी। इसके बाद बदमाशों को सरेंडर करने को कहा गया। बदमाशों ने खुद को घिरा देखकर सरेंडर करने की जगह फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई। बदमाशों पर फायरिंग होने लगी। एनकाउंटर में एक बदमाश घायल हो गया। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि एनकाउंटर में एक बदमाश मारा गया है।
बदमाश के घायल होने के बाद उसका दूसरा साथी फरार हो गया। एनकाउंटर की सूचना पर पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने फरार बदमाश की तलाश में कुछ और टीमों को दौड़ाया। इस बीच घायल बदमाश को अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसएसपी ने कहा कि मारे गए बदमाश पर एक लाख का इनाम घोषित था। फरार साथी को ढूंढ़ने की कोशिश की जा रही है। जूलरी शॉप डकैती केस में पांच बदमाश शामिल थे।
एक सितंबर को हुई थी डकैती
दरअसल, एक सितंबर को रानीपुर स्थित बालाजी ज्वेलरी शोरूम में घुसकर कुछ हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े डकैती कांड को अंजाम दिया था। यहां जूलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने मिर्ची स्प्रे छिड़कते हुए शॉप के कर्मचारियों को अचेत कर दिया।
फिर बंदूक की नोक पर करोड़ों रुपये की डकैती को अंजाम दिया था। घटना को पांच बदमाशों ने अंजाम दिया था। तीन बदमाशों ने नकाब पहना हुआ था जबकि दो अन्य ने अपना मुंह नहीं ढका था।
करोड़ों की थी लूट
ज्वेलरी शोरूम के मालिक की ओर से यह लूट पांच करोड़ रूपये से अधिक की बताई गई। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए तलाश में जुटी है। इस बड़ी डकैती के बाद घटना के विरोध में आक्रोशित व्यापारियों ने प्रदर्शन किया था। जिस पर पुलिस की ओर से आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।