Dehradun news: जूतों की दुकान में हुई छात्रा से छेड़-छाड़ व्यापारियों ने बंद रखा दस घंटे पलटन बाजार

0
  • तनाव के बीच पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

जूतों की दुकान में छात्रा से छेड़खानी के विरोध में व्यापारियों ने सोमवार को 10 घंटे पलटन बाजार बंद रखा। इससे पहले दूसरे पक्ष के दुकानदारों ने भी मारपीट के विरोध में दुकानें बंद कीं और चाभियां जिलाधिकारी को सौंपने पहुंचे।

इस दौरान पलटन बाजार और आसपास के क्षेत्रों में तनाव की स्थिति बनी रही। माहौल को शांत रखने और सांप्रदायिक धैर्य के मद्देनजर क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

उधर पुलिस ने छेड़खानी के आरोपी युवक को गिरफ्तार भी कर लिया था।
इसके बाद दोनों पक्षों के दुकानदारों की जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बातचीत कराई गई।

https://twitter.com/DehradunPolice/status/1833170067921490239

कई मुद्दों पर सहमति बनने के बाद व्यापारियों ने बंद आह्वान वापस लिया और मंगलवार से बाजार सुचारू रूप से खोलने का आश्वासन दिया।

दुकानों की चाभियां जिलाधिकारी को…
मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा। एक पक्ष के दुकानदारों ने आरोप लगाया कि दुकान पर काम करने वाले युवक के साथ बेवजह मारपीट की गई है।

इस बात से नाराज एक पक्ष के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं।
सैकड़ों की संख्या में दुकानदार इकट्ठा हुए और जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने प्रदर्शन किया और दुकानों की चाभियां जिलाधिकारी को सौंपने लगे।

उधर दूसरे पक्ष के दुकानदारों ने भी व्यापार मंडल के आह्वान पर पलटन बाजार को बंद कर दिया। हालात ये थे कि दोपहर में ही बाजार की 90 फीसदी दुकानें बंद कर दी गईं।

व्यापारियों ने वहां महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाया। कई तरह के आरोप और प्रत्यारोप भी दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लगाए। घटनाक्रम की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर वहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी।

इसके बाद जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह ने दोनों पक्षों के दुकानदारों को जिलाधिकारी कार्यालय बुलाया। दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई और कई मुद्दे उठाए गए।

एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी दी कि छेड़खानी के आरोपी उमेर निवासी बुडगरा कीरतपुर जिला बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने दोनों पक्षों के दुकानदारों से आपसी सौहार्द कायम रखने की अपील की।

एक पक्ष के व्यापारियों की मांग पर वहां सुरक्षा के मद्देनजर प्रबंध करने के निर्देश भी दिए गए।
अधिकारियों के साथ हुई इस वार्ता के बाद दोनों पक्षों के दुकानदारों ने मंगलवार से बाजार सुचारू रूप से खोलने पर सहमति जताई।

छात्रा से छेड़छाड़ का मामला क्या है?
नगर कोतवाली में दर्ज मुकदमे के मुताबिक, शनिवार को विश्वविद्यालय की छात्रा पलटन बाजार में खरीदारी कर रही थी। बाजार में एक दुकान का कर्मचारी छात्रा को सैंडल का नया स्टॉक आने की बात बोलकर दुकान की ऊपरी मंजिल में ले गया। वहां आरोपी ने छात्रा को सैंडल दिखाई और पहनाने लगा।

आरोप के अनुसार सैंडल पहनाते समय युवक ने छात्रा से छेड़खानी की। छात्रा ने युवक को धक्का दिया और बचाव करते वहां से भागी और नीचे पहुंचकर शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के दुकानदार इकट्ठा हुए और छेड़खानी के आरोप में युवक को पकड़ लिया। दुकानदारों ने पुलिस को मौके पर बुलाया। जिसके बाद पुलिस युवक को पकड़कर कोतवाली ले गई। वहीं इसके बाद छात्रा ने युवक के खिलाफ तहरीर दी जिस पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

हालांकि, कुछ देर बाद पुलिस ने आरोपी को छोड़ भी दिया। पुलिस ने मुताबिक आरोपी विशेष धर्म से ताल्लुक रखता है। यूपी के बिजनौर का रहने वाला है। फिलहाल देहरादून के गांधी रोड पर रहते हुए दुकान में काम करना बताया गया।

वहीं घटना के बाद सोमवार को पलटन बाजार के व्यापारियों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न होने पर सभी दुकानें बंद रखी। इस संबंध में दून वैली व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज ने बताया कि जिस तरह आरोपी ने छात्रा के साथ छेड़खानी की और उसके बाद पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को छोड़ भी दिया, जो कि उचित नहीं है। व्यापार मंडल के व्यापारियों ने देर शाम एसएसपी और जिलाधिकारी से मिलकर उचित कार्रवाई की मांग की।

महिला पुलिस बूथ बनेंगे और सीसीटीवी कैमरे भी बढ़ेंगे
एक पक्ष के व्यापारियों ने अधिकारियों के सामने महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाया।
इसके लिए उन्होंने यहां पर पुलिस बूथ और गश्त बढ़ाने की मांग की। इस पर एसएसपी ने थाना पुलिस को गश्त बढ़ाने और बूथ स्थापित करने के निर्देश भी दिए।
साथ ही दुकानदारों से दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने के लिए भी कहा।
इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के लिए भी थाना पुलिस को निर्देशित किया गया।

रातभर तैनात रहेगी पुलिस फोर्स
पलटन बाजार और इसके आसपास पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स तैनात रखने का निर्णय लिया है।

बताया जा रहा है कि यहां पर एक पक्ष का कार्यक्रम भी है। इसके मद्देनजर लगातार गश्त की जाएगी। कोतवाली शहर और आसपास के धार्मिक स्थलों पर कड़े सुरक्षा के प्रबंध भी किए गए हैं।

दोनों पक्षों के व्यापारियों के साथ वार्ता की गई है। कुछ मांगें उन्होंने रखी थीं जिनके आधार पर अगली कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस सुरक्षा को बढ़ाया जा रहा है। इस संबंध में एसएसपी से वार्ता भी की गई है।

अपराधियों की कोई धर्म जाति नहीं होती। कानून अपना काम कर रहा है।
व्यापारियों से अपील की गई है कि वे क्षेत्र में सांप्रदायिक धैर्य बनाये रखें। पुलिस सभी घटनाक्रमों की निगरानी कर रही है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस हमेशा से प्रतिबद्ध है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *