Dehradun News: एसटीएफ ने 20 साल से फरार डकैत को तमिलनाडु में दबोचा

0
  • दिसंबर 2004 में चार साथियों संग हरिद्वार के बैंक में डाली थी डकैती


एसटीएफ ने 20 साल से फरार चल रहे डकैत को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है। डकैत ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर हरिद्वार स्थित इलाहाबाद बैंक में डकैती डाली थी। उसके एक साथी को पुलिस ने उस बक्‍त मुठभेड़ में मार गिराया था। उस पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित था।

एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया, 17 दिसंबर 2004 को हरिद्वार शहर कोतवाली क्षेत्र में इलाहाबाद बैंक में पांच सशस्त्र बदमाशों ने स्टाफ को बंधक बनाकर डकैती डाली थी। बदमाशों ने वहां हेड कैशियर के केबिन व स्ट्रॉन्‍्ग रूम से 10 लाख रुपये लूटे और बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों को बैंक के स्ट्रॉन्ग रूम में बंद कर भाग गए थे।

पुलिस ने जांच शुरू की और गिरोह के सरगना टीपू यादव निवासी पटना को मुठभेड़ में मार गिराया। इसके बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन, छठवां बदमाश उदय उर्फ विक्रांत तब से ही फरार चल रहा था। एसएसपी ने बताया कि वर्तमान में इनामी बदमाशों कों पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पता चला कि वर्ष 2004 में हरिद्वर में हुई डकैती का एक बदमाश तमिलनाडु में रह रहा है।

एसटीएफ की टीम के दरोगा विद्यादत्त जोशी के नेतृत्व में टीम ने वेल्लोर, तमिलनाडु से उदय उर्फ विक्रांत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि टीपू यादव के मारे जाने के बाद वह डर गया और वेश बदलकर विशाखापट्टनम चला गया। यहां पर उसने शादी की और फुटपाथ पर ठेली लगाकर रहने लगा। कुछ दिन पहले ही बह वेल्लोर आया था।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *