Good News: युवाओं को मिलेंगे ₹ 5K हर माह, ऐसे करें अप्लाई
- युवा बनेंगे रोजगार के काबिल
- पीएम इंटर्नशिप योजना शुरू, 1.25 लाख अवसर मुहैया कराने की योजना
युवाओं को रोजगार के काबिल बनाने के लिए केंद्र सरकार ने पायलट आधार पर प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना शुरू को। इसके तहत इंटर्नशिप के लिए चुने गए युवाओं को हर महीने 5000 रुपये को वित्तीय मदद मिलेगी। साथ ही उन्हें इंटर्नशिप के लिए ज्वॉइन करने पर एकमुश्त 6,000 रुपये को सहायता दी जाएगी। इस योजना पर 800 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में इसका एलान किया था। सूत्रों ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में इंटर्नशिप के 1.25 लाख अवसर मुहैया कराने की योजना हैं। प्रशिक्षुओं को मिलने बाली वित्तीय सहायता में से 4,500 रुपये सरकार सीधे बैंक खाते में डालेगी, 500 रुपये कंपनी अपने सीएसआर (कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व) कोष से भुगतान करेंगी।
एक करोड़ युवाओं को गुर सीखने का मौका:
योजना में पांच साल में एक करोड़ युवाओं को शीर्ष 500 कंपनियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्हें कारोबारी माहौल और कामकाज के गुर सीखने का मौका मिलेगा।
पंजीयन विजयादशमी से,दो दिसंबर से इंटर्नशिप:
प्रशिक्षण के लिए इच्छुक उम्मीदवार विजयादशमी, 12 अक्तूबर से पोर्टल www.pminternship.mca.gov.in पर पंजीकरण करा सकते हैं।
: कंपनियां 27 से चयन प्रक्रिया शुरू करेंगी। 8 से 15 नवंबर तक ऑफर लेटर मिलेगा।
: इंटर्नशिप 2 दिसंबर से शुरू होगी, जो एक साल के लिए होगी। इसमें आरक्षण भी लागू होगा। योजना पर कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय नजर रखेगा।
कॉपोरेट कार्य मंत्रालय रखेगा नजर…
योजना के वहत प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण से जुड़ा खर्च कंपनी अपने कॉरेपोरेंट सापाजिक दायित्व (सीएसआर) कोष से उठाएगी। मामले में कोई शिकायत आने पर संबंधित कंपनी का नोडल अधिकारी इसका निपटाय करेगा, जबकि कॉरियोरेंट कार्य मंत्रालय योजना पर नजर रखेगा।
युवाओं को बीमा कवर भी…
चयनित बुवाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के वहत बीपा कवर दिया जाएगा। प्रीमियम का भुगतान सरकार करेगी। इसके अलावा कंपनियां चयनित उम्मीदवार को अतिरिक्त दुर्घटना बीमा उपलब्ध कर सकती हैं।
कौन कर सकता है आवेदन : जानें नियम
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए 21 से 24 साल के वे युवा पात्र होंगे, जो पूर्णकालिक नौकरी और पढ़ाई नहीं कर रहे हैं। साथ ही, जिनकी सालाना आय 8 लाख या इससे कम है। ऑनलाइन/दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों से जुड़े उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र हैं।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने हाईस्कूल, उच्च माध्यमिक स्कूल से पास किया है, आईटीआई का प्रमाणपत्र हैं, पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा है या बीए, बीएससी, वीकॉम, बीसीए, बीबीए, बीफार्मा जैसी डिग्री के साथ स्नातक हैं, वे इसके लिए पात्र होंगे। पात्र उम्मीदवार पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं। वहां उनके विवरण का उपयोग बायोडाटा तैयार करने के लिए किया जाएगा। उम्मीदवार अपने पसंदीदा क्षेत्रों, भूमिकाओं और स्थानों के आधार पर इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे होगी कंपनियों की पहचान : पायलट परियोजना के लिए शॉर्ष कंपनियों की पहचान पिछले ठीन साल में उनके सीएसआए व्यव के औसत के आधार पर की गई है। योजना से जुड़ी भागीदार कंप्रनियों के पास प्रोटल पर एक अलग से डैशबोर्ड होगा। वहां वे इंटर्नाशिप के अवसर, स्थान, कायम का स्वरूप, आवश्यक योग्यता और प्रदान की जाने वाली किसी भी सुविधा का विवरण डाल सकते हैं।