महिला दिवस पर SBI का महिला उद्यमियों को तोहफा, कम ब्याज दर पर की लोन की पेशकश

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक (Country’s largest public sector bank) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) (State Bank of India (SBI) ने महिला उद्यमियों को बड़ा तोहफा (Big gift to women entrepreneurs) दिया है। एसबीआई ने ऐसी महिलाओं के लिए कम ब्याज दर के साथ बिना गारंटी वाले लोन की पेशकश की है। इसे एसबीआई ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) की पूर्व संध्या पर ‘अस्मिता’ नाम से पेश किया। इसका मकसद महिलाओं को कम ब्याज दर वाले फंड विकल्प देना है।
बैंक के चेयरमैन ने क्या कहा
एसबीआई के चेयरमैन सी एस शेट्टी ने कहा कि नई पेशकश से महिलाओं के नेतृत्व वाली सूक्ष्म, लघु और मध्यम इकाइयों को जल्दी और आसानी से कर्ज मिलेगा। बैंक के प्रबंध निदेशक विनय टोंस ने नई पेशकश को तकनीकी नवाचार और सामाजिक समानता का प्रतीक बताया। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने रूपे द्वारा संचालित ‘नारी शक्ति’ प्लैटिनम डेबिट कार्ड भी पेश किया, जिसे विशेष रूप से महिलाओं के लिए तैयार किया गया है।
बैंक ऑफ बड़ौदा के ऐलान
दूसरी ओर बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुक्रवार को भारतीय मूल की महिलाओं के लिए ‘बॉब वैश्विक महिला एनआरई और एनआरओ बचत खाता’ पेश किया। इसमें ग्राहकों को जमा पर अधिक ब्याज, कम प्रोसेसिंग शुल्क के साथ होम लोन और ऑटो लोन के अलावा लॉकर किराए पर छूट जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा की कार्यकारी निदेशक बीना वहीद ने कहा, “बॉब ग्लोबल वूमेन एनआरई और एनआरओ बचत खाता आज की वैश्विक भारतीय महिलाओं की बदलती गतिशीलता को पहचानता है। इसे महिलाओं को प्रीमियम बैंकिंग विशेषाधिकार और सोच-समझकर तैयार की गई सुविधाएं प्रदान करके सशक्त बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।”
बैंक ने कहा कि संशोधित बॉब प्रीमियम एनआरई और एनआरओ बचत खाता कई सुविधाओं के साथ आता है, जिसमें बढ़ी हुई लेनदेन सीमा के साथ एक अनुकूलित डेबिट कार्ड, मानार्थ घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय लाउंज का उपयोग, निःशुल्क सुरक्षित जमा लॉकर और निःशुल्क व्यक्तिगत और हवाई दुर्घटना बीमा कवरेज शामिल है।