पत्नी का हुआ लव अफेयर, पति ने भड़कने की बजाए दोनों की शादी कराने का लिया फैसला

संतकबीरनगर, साल 2017 में हुई थी शादी: दरअसल धनघटा थाना क्षेत्र के कटार जोत गांव के बबलू पुत्र कल्लू की शादी साल 2017 में गोरखपुर जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र के भूलनचक गांव निवासी तौली राम की बेटी राधिका के साथ हुई थी. दोनों पति-पत्नी खुशी-खुशी अपना जीवन यापन कर रहे थे. शादी के आठ सालों के दौरान उनके दो बच्चे भी हुए. बड़ा बच्चा सात साल का आर्यन और छोटी बच्ची दो साल की बेटी शिवानी हैं. बबलू रोजी-रोटी कमाने के लिए अक्सर घर से बाहर रहता था.
पत्नी को प्रेमी के हवाले कर दिया
दोनों की जिंदगी में अहम पड़ाव तब आ गया जब बबलू के घर से बाहर रहने के दौरान उसकी पत्नी राधिका का गांव के ही एक युवक विकास पुत्र अच्छे लाल से प्रेम प्रसंग चलने लगा. इसकी जानकारी होने पर बबलू ने अपनी पत्नी को साथ लेकर धनघटा तहसील में पहुंचकर शपथ पत्र बनवाते हुए पत्नी को उसके प्रेमी के हाथों सौंप दिया. उसके बाद दोनों पक्ष धनघटा स्थित दानीनाथ शिव मंदिर पर पहुंचकर शादी किए.
कानपुर में भी हुई थी ऐसी ही शादी
पत्नी की विदाई में फूट-फूटकर रोया था पति: ऐसी ही एक वाकया करीब सात साल पहले कानपुर में सामने आया था. यहां पति ने न सिर्फ पत्नी की शादी कराई, बल्कि उसकी शादी में जमकर नाचा. इसके बाद जब विदाई की बेला आई तो रो-रोकर उसे विदा किया था. बात 30 मई 2018 की है. चकेरी थाना क्षेत्र के सनिगवां निवासी गोलू की शादी 19 फरवरी 2018 में फतेहपुर की शांति से हुई थी. शादी के बाद ही पत्नी ने बता दिया था कि उसका रवि नाम के लड़के से पिछले तीन साल से प्रेम संबंध है. वह रवि के बिना नहीं जी सकती. इसके बाद ही गोलू ने पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराने की सोची.
परिवार रिश्तेदारों को भी बताया
जब गोलू ने यह फैसला किया तो रिश्तेदारों के साथ ही परिवार को भी इसकी जानकारी दी. उन्हें समझाया कि इस तरह रहने से दोनों ही खुश नहीं रहेंगे. इसके बाद पत्नी शांति के प्रेमी से बात की. दोनों की शादी के लिए दिन मुकर्रर किया.
पत्नी की शादी में जमकर किया डांस
30 मई 2018 को गोलू की पत्नी शांति का प्रेमी रवि बारात लेकर पहुंचा. बारात का पूरी गर्मजोशी से स्वागत किया गया. गोलू ने भी बारात में जमकर डांस किया. इसके बाद जब पत्नी की विदाई की बेला आई तो गोलू रो पड़ा. हालांकि पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराने पर वह खुश भी था. वहीं रवि की पत्नी बनी शांति ने अपने पहले पति के प्रति आभार जताया. कहा कि अब वह अपनी जिंदगी खुसी से गुजारेगी.