दिग्गज एक्टर राकेश पांडे का निधन, 77 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

0

मुंबई । बॉलीवुड (Bollywood) और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri film industry) के एक्टर राकेश पांडे (Actor Rakesh Pandey) का 77 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के अरोग्यनिधि अस्पताल में अंतिम सांस ली। कार्डियक अरेस्ट (Cardiac arrest) आने के बाद एक्टर को अस्पताल के आईसीयू में एडमिट करवाया गया था, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका। उन्होंने देवदास समेत अन्य कई फिल्मों में काम किया।

राष्ट्रपति पुरस्कार से हुए सम्मानित
राकेश पांडे का अंतिम संस्कार शास्त्री नगर के शमशान घाट पर हुआ, जिसमें उनके परिवार के करीबी लोग शामिल हुए। परिवार में अब उनकी पत्नी, बेटी जसमीत और पोती हैं। एक्टर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1969 में सारा आकाश के साथ की थी। इसमें उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार तक मिला।

6 दशक लंबा करियर
उन्होंने पुणे में स्थित भारतीय फिल्म और टेलिविजन संस्थान (FTII) से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली और फिर बाद में भारतेंदु अकादमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स में शामिल हुए। इसके अलावा, उन्होंने थिएटर में भी लंबे समय तक काम किया। एक्टर का करियर लगभग छह दशक लंबा रहा। सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि भोजपुरी इंडस्ट्री में भी एक्टर ने काम कमाया। उन्होंने ये है जिंदगी, वो मैं नहीं, देवदास, दिल चाहता है, लक्ष्य, ब्लैक जैसी शानदार फिल्मों में भी काम किया। वहीं, उन्होंने टीवी सीरियल्स जैसे छोटी बहू और दहलीज जैसे शो में भी काम किया।। एक्टर आखिरी बार 2023 में आई फिल्म ‘द राइज ऑफ सुदर्शन चक्र’ में दिखाई दिए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed