Jharkhand: सर्चिंग के दौरान IED ब्लास्ट होने से CRPF का SI शहीद, एक जवान घायल

0

चाईबासा। झारखंड (Jharkhand) में सर्च अभियान (Search campaign) के दौरान आईईडी विस्फोट (IED blast) होने से सीआरपीएफ (CRPF) का एक सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) शहीद हो गया। विस्फोट में एक अन्य जवान घायल भी हुआ है। यह घटना छोटानागरा थाना क्षेत्र के वनग्राम मारंगपोंगा जंगल के पास शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे घटी। सीएम सोरेन ने घटना पर दुख जताया है।

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले (West Singhbhum district) में शनिवार को हुए विस्फोट में सीआरपीएफ का एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गया और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि छोटानागरा थाना क्षेत्र के वनग्राम मारंगपोंगा जंगल के पास दोपहर करीब 2:30 बजे आईईडी विस्फोट हुआ, जब नक्सल विरोधी अभियान चल रहा था। एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए माओवादियों द्वारा लगाया गया इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) तलाशी अभियान के दौरान फट गया।

उन्होंने बताया कि विस्फोट में सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल और जवान पार्थ प्रतिम डे घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए राजधानी रांची ले जाया गया। एसपी ने बताया कि सीआरपीएफ की 193 बटालियन में सब इंस्पेक्टर मंडल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीआरपीएफ कर्मी की मौत पर दुख जताया।

सोरेन ने एक्स पर लिखा, चाईबासा में आईईडी विस्फोट में घायल सीआरपीएफ जवान सुनील कुमार मंडल जी की इलाज के दौरान मौत की दुखद खबर मिली है। मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिवारजनों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। सोरेन ने घायल जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *