पॉस्को केस में सुनवाई कर रहे कलेक्टर बोले- हो सकता है लड़की ने यौन हिंसा के लिए उकसाया हो ?

0

नई दिल्‍ली। तमिलनाडु के मयिलादुथुराई जिले में तीन साल की बच्ची के साथ हुई यौन हिंसा और हत्या के प्रयास के मामले पर कलेक्टर के विवादित बयान से आक्रोश फैल गया है। जिले के सीरकाजी में एक बच्ची के साथ हुई सेक्शुअल हेरेसमेंट की घटना को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि हो सकता है कि पीड़ित बच्ची के व्यवहार ने हमलावर को ऐसा करने के लिए उकसाया हो। उन्होंने कहा कि मुझे जो रिपोर्ट मिली है उसके मुताबिक घटना वाले दिन बच्ची ने लड़के के चेहरे पर थूक दिया था। हो सकता है कि यह घटना आगे वाली घटना का कारण बनी हो। कलेक्टर के इस बयान के बाद लोगों के बीच में आक्रोश भड़क गया। इसे देखते हुए कलेक्टर का ट्रांसफर कर दिया गया है।

कलेक्टर महाभारती यौन हिंसा के अपराधी के प्रति अपनी सहानुभूति दिखाते हुए कहा कि ऐसे मामलों में हमें दोनों पक्षों को देखना चाहिए। बच्चों की उम्र ऐसी होती है कि हम उन्हें समझा ही सकते हैं। लेकिन माता-पिता को इस बात का ख्याल रखना होगा, उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। हमें इन विषयों पर संवेदनशीलता बढ़ानी होगी। लोगों को जागरुक करना होगा। कलेक्टर के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर आक्रोश भड़क गया। लोगों ने कलेक्टर को पीड़िता को दोष देने और असंवेदनशीलता दिखाने का आरोप लगाया।
भाजपा ने की बयान की निंदा
तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कलेक्टर की आलोचना करते हुए लिखा कि कलेक्टर का कहना है कि एक 3.5 साल की बच्ची ने अपराधी को यौन हिंसा के लिए उकसाया होगा। मैं पूरी तमिलनाडु बीजेपी ईकाई की तरफ से इसकी निंदा करता हूं। अन्नामलाई ने राज्य सरकार के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे राज्य में लगातार महिलाओं, स्कूली छात्राओं यहां तक की छोटी बच्चियों के खिलाफ यौन हिंसा बढ़ रही है। मुख्यमंत्री और मंत्री इसके बारे में कुछ करने की जगह पीड़ितों की पहचान को उजागर कर देते हैं। एक जिला कलेक्टर का ऐसा संवेदन हीन बयान सरकार की ही प्रवृत्ति की अगली कड़ी है।

इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। तमिल सिंगर श्रीपदा ने एक्स पर लिखा कि एक जिला कलेक्टर ने आंगनवाडी में 3.5 साल की बच्ची के साथ हुई यौन हिंसा के लिए बच्ची को ही दोषी ठहरा दिया। उसका अपराध क्या था कि छोटी सी एक बच्ची ने सुबह बलात्कारी के मुंह पर थूक दिया था। इसलिए उस हैवान ने उसका बलात्कार कर दिया। हद है.. ऐसा लगता है कि इन कलेक्टर साहब को बलात्कार के मामलों में अलग से ट्रेनिंग मिली है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *