तमिल एक्टर मनोज भारतीराजा का 48 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन

चेन्नई। तमिल के पॉपुलर एक्टर (Popular Tamil actor) मनोज भारतीराजा (Manoj Bharathiraja) जिन्होंने ताज महल फिल्म में काम किया था उनका चेन्नई में हार्ट अटैक (Heart attack) की वजह से निधन हो गया है। मनोज ने 48 की उम्र में आखिरी सांस ली। एक्टर के मैनेजर ने इस खबर को कन्फर्म किया है। उनकी हाल ही में बाईपास सर्जरी भी हुई थी।
बाईपास सर्जरी हुई थी
एक्टर के मैनेजर ने कहा, ‘मनोज की हाल ही में बाईपास सर्जरी हुई थी और वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे थे। हालांकि उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया। उन्हें उनके घर नीलंकरई ले जाया जा रहा है। अंतिम संस्कार को लेकर अभी फैसला किया जाएगा।’
गनी भाई (वॉन्टेड)
मनोज अपनी पत्नी और 2 बेटियों को छोड़कर चले गए हैं। वह लास्ट फिल्म स्नेक एंड लैडर्स में नजर आने वाले हैं जो कि एक तमिल वेब सीरीज थी। यह साल 2024 में रिलीज हुई थी।
मनोज की फिल्मोग्राफी
बता दें कि मनोज ने अपने पिता और फिल्ममेकर भारतीराजा की फिल्म ताज महल से डेब्यू किया था। इसके बाद वह अल्लू अर्जुना, समिधरम जैसी फिल्मों में काम कर चुके थे। मनोज ने बतौर असिस्टेंट फिल्ममेकर शंकर की फिल्म एनथीरन में भी काम किया था। वह चैम्पियन, मानाड्डू और विरुमन फिल्मों में भी बतौर सपोर्टिंग रोल काम कर चुके थे।