‘अल्पसंख्यकों के प्रति संवेदना झूठी; गौरव गोगोई बोले, वक्फ संशोधन बिल से दिक्कत क्या; रविशंकर प्रसाद ने कहा

0

नई दिल्‍ली, वक्फ संशोधन बिल 2024 पर बुधवार (2 अप्रैल) को लोकसभा में चर्चा होगी, जबकि विपक्ष इसका विरोध करने के लिए एकजुट है.

लोकसभा में रविशंकर प्रसाद ने अखिलेश यादव से क्या कहा?

आपको दिक्कत क्या है? सदन में विपक्ष के आरोपों पर रविशंकर प्रसाद

संसद में की अमेरिका की रिलिजियन रिपोर्ट का जिक्र

आपने कितनी बार सेक्शन 97 का इस्तेमाल किया है? गौरव गोगोई का सवाल

लोकसभा में आपके कितने MP अल्पसंख्यक हैं? गौरव गोगोई ने पूछा

गौरव गोगोई बोले- ‘अल्पसंख्यकों के प्रति संवेदना झूठी, रविशंकर प्रसाद ने कहा- वक्फ संशोधन बिल से दिक्कत क्या?
वक्फ संशोधन बिल

2 अप्रैल यानी आज केंद्र सरकार लोकसभा में वक्फ (संशोधन) बिल 2024 को पेश करने के लिए तैयार है. सरकार ने इस बिल पर चर्चा करने का फैसला लिया है, जबकि विपक्ष ने इस बिल का विरोध किया.

लोकसभा में रविशंकर प्रसाद ने अखिलेश यादव से क्या कहा?

रविशंकर प्रसाद ने वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान कहा कि 370 के लिए भी ऐसा विरोध हुआ था, लेकिन आज देखिए क्या माहौल है? आज लाल चौक पर तिरंगा लहराता है. उन्होंने लोकसभा में विपक्ष से सवाल करते हुए कहा कि वोट बैंक के लिए देश कहां तक जाएगा? अब ये सब नहीं चलेगा. CAA के खिलाफ भी ऐसा ही हुआ था. राजीव गांधी के बाद एक बार भी बहुमत नहीं मिला इनको. अखिलेश जी समझिए. आप देखिए मोदी जी को कितनी बार बहुमत मिला. देखिए दिल्ली के बाद अब बिहार की बारी है.

आपको दिक्कत क्या है? सदन में विपक्ष के आरोपों पर रविशंकर प्रसाद

विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में कहा कि धारा 15 में लिखा है कि महिलाओं के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा. साथ ही पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए जिन्हें हम पसमांदा समाज कहते हैं उन्हें कुछ नहीं मिलता था, लेकिन अब कहा जा रहा है कि उनको जगह दी जाएगी. फिर दिक्कत क्या है? अगर वक्फ की जमीन हड़पी जा रहा है तो कुछ तो करना पड़ेगा. वक्फ कोई धार्मिक संस्था नहीं है. आज इस कानून से जमात के लोगों के लिए कुछ अच्छा होगा तो क्या दिक्कत है? दिल से ये लोग चाहते है कुछ अच्छा हो, लेकिन राजनीति इनको पीछे खींच रही है.

संसद में की अमेरिका की रिलिजियन रिपोर्ट का जिक्र

गौरव गोगोई ने कहा कि अमेरिका की रिलिजियन कमीशन की रिपोर्ट कहती है कि यहां अल्पसंख्यकों के साथ गलत हो रहा है तब आपको दुःख होता है. जेपीसी में इन्होंने विपक्ष के किसी भी संशोधन को स्वीकार नहीं किया. हमने बहुत सी जेपीसी देखी, लेकिन ऐसी जेपीसी नहीं देखी. जेपीसी में ऐसे लोग भी आए, जिनको वक्फ के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. मैं भी इनके कुछ दोस्तों को सलाह देना चाहता हूं कि जो प्रोविजन आपके आंध्रप्रदेश के एक्ट में है, आज वैसे प्रोविजन ये सरकार हटाने वाली है. आपको जवाब देना होगा. इनका उद्देश्य है देश में नफरत बढ़े. विपक्ष में इसलिए हम खड़े हैं.

आपने कितनी बार सेक्शन 97 का इस्तेमाल किया है? गौरव गोगोई का सवाल

गौरव गोगोई ने कहा, 2013 के संशोधन के बाद से ही हाईकोर्ट के रोल की बात है. ये भ्रम फैला रहे हैं कि हाईकोर्ट का रोल नहीं है. बहुत जगह आपकी डबल ईंजन की सरकार है. कहीं कहीं आपक सहयोगी दल की भी सरकार है – आपने कितनी बार सेक्शन 97 का इस्तेमाल किया है? आपके पास ताकत है, लेकिन आपने इसे कितनी बार आजमाया है? क्लॉज 29 एल का उदाहरण देते हुए पूछा कि UAPA का इस्तेमाल दूसरे समुदायों के लिए भी लाएंगे या सिर्फ इनके लिए है.

लोकसभा में आपके कितने MP अल्पसंख्यक हैं? गौरव गोगोई ने पूछा

संसद में चर्चा के दौरान गौरव गोगोई ने कहा कि लोकसभा में आपके कितने MP अल्पसंख्यक हैं? आज एक समाज के अल्पसंख्यकों की जमीन पर इनकी नजर है, कल दूसरे समुदायों के जमीन पर इनकी नजर जाएगी. इस बिल से कानूनी मसले और बढ़ेंगे. ये चाहते हैं कि अलग अलग केस चलें. भाईचारे के वातावरण को ये तोड़ना चाहते हैं. यही इनका राजनीतिक उद्देश्य है.

अल्पसंख्यकों के प्रति संवेदना झूठी- गौरव गोगोई

गौरव गोगोई ने बिल का विरोध करते हुए कहा कि आज बीजेपी मुसलमानों के हित की बात कर रही है. लेकन क्या कुछ दिन पहले ही ईद के दौरान उन्होंने मुसलमानों को रास्ते पर नामज पढ़ने दिया था? उन्होंने कहा ये बिल पूरा का पूरी मिसलीडिंग है.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *