‘सोनिया ऐसे संगठन से जुड़ीं, जिसे सोरोस से मिल रहा धन’

0
  • भाजपा ने कहा- एफडीएल-एपी फाउंडेशन अलग कश्मीर का समर्थक


भाजपा ने दावा किया कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी सह-अध्यक्ष के तौर पर फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स इन एशिया पैसिफिक (एफडीएल-एपी) फाउंडेशन से जुड़ी हैं। यह ऐसा संगठन है जो अलग कश्मीर का समर्थन करता है। यही नहीं, इसे हंगरी मूल के अमेरिकी व्यवसायी जॉर्ज सोरोस के फाउंडेशन से पैसा मिलता है।

भाजपा ने रविवार को एक के बाद एक कई सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा कि सोनिया और कश्मीर को स्वतंत्र राष्ट्र मानने के विचार के समर्थक संगठन के बीच संबंध/भारत, के आंतरिक मामलों पर विदेशी संस्थाओं के प्रभाव को दिखाता है।

भाजपा के मुताबिक, सोनिया के राजीव गांधी फाउंडेशन की अध्यक्षता के कारण जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन संग साझेदारी हुई, जो भारतीय संगठनों पर विदेशी वित्तपोषण के प्रभाव को दर्शाता है।

भाजपा ने कहा कि अदाणी पर राहुल गांधी के हमलों का सोरोस के धन से संचालित कथित मीडिया पोर्टल ओसीसीआरपी पर सीधा प्रसारण किया गया, जबकि अदाणी की आलोचना के लिए राहुल भी इसका इस्तेमाल करते हैं। यह भारतीय अर्थव्यवस्था को पटरी से उतारने का प्रयास है। पार्टी ने कहा कि “कांग्रेस सांसद शशि थरूर सोरोस को पुराना मित्र बता चुके-हैं। एक दिन पहले ही अमेरिका ने उन आरोपों को खारिज किया था जिसमें कहा गया था कि उसके विदेश मंत्रालय से वित्तपोषित संगठन व सरकारी संस्थाओं से जुड़े तत्व भारत को अस्थिर करने के प्रयासों में जुटे हैं।

भाजपा का व्यवहार शर्मनाक
वहीं इस संबंध में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि, भाजपा न तो लोकतंत्र को समझती है और न ही कूटनीति। वह लोकतंत्र में स्वतंत्र प्रेस व स्वतंत्र नागरिक समाज संगठनों के महत्व को भूल जाती है। यह हमलावर व्यवहार देश के लिए शर्म की बात है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *