ड्रोन रोधी यूनिट बनाएगी सरकार, देश की सीमाएं होंगी और ज्यादा सुरक्षित : शाह

0
  • बीएसएफ के स्थापना दिवस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा-बुनियादी ढांचा मजबूत कर रही सरकार


भारत अपनी सीमाओं को पूरी तरह सुरक्षित करने के लिए जल्द ही एक व्यापक ड्रोन रोधी इकाई बनाएगा, क्योंकि आने वाले दिनों में मानवरहित हवाई हमलों का खतरा और गंभीर होने की आशंका है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह बात रविवार को यहां सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ ) के 60वें स्थापना दिवस के मौके पर कही। उन्होंने पूर्व की सरकारों की सीमा सुरक्षा नीति पर सवाल उठाए। साथ ही कहा, मोदी सरकार बुनियादी ढांचा मजबूत करने पर पूरा जोर दे रही है।

जोधपुर में भारत-पाकिस्तान सीमा से करीब 300 किमी दूर स्थित बीएसएफ के प्रशिक्षण शिनिर में आयोजित समारोह में गृह मंत्री ने कहा, आने वाले समय में ड्रोन हमलों की समस्या और बढ़ने के ही आसार हैं। यही वजह है कि व्यापक सोच के साथ सीमा सुरक्षा बलों, रक्षा मंत्रालय, डीआरआरडी और भारत सरकार के अनुसंधान में लगे सभी विभागों ने मिलकर एक लेजरयुक्त एंटी ड्रोन गन माउंट प्रणाली बनाई। इसके शुरुआती नतीजे उत्साहजनक रहे हैं।

इस प्रणाली की वजह से ही पंजाब के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 55 फीसदी ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया गया, जबकि पहले तीन फीसदी के करीब ड्रोन मार गिराने में ही सफलता मिलती थी। आने वाले कुछ ही वर्षों में एक संपूर्ण ड्रोन निरोधी यूनिट बनाई जाएगी जो ड्रोन के कारण आने वाले खतरों से देश को सुरक्षित करेगी। उन्होंने औपचारिक परेड को सलामी ली और वीरता पुरस्कार विजेताओं को पदक और कुछ अन्य अलंकरण प्रदान किए।

बीएसएफ की मस्तैदी से सीमा सरक्षा की चिंता नहीं

शाह ने इस मौके पर ब्रीएसएफ जवानों के अदम्य साहस को सराहना की। उन्होंने कहा कि जब भी सीमा पर किसी गड़बड़ी की कोई सूचना आती है तो जरा भी परवाह नहीं होती, क्योंकि वहां पर बीएसएफ मुस्तैद है। बीएसएफ को रक्षा की पहली पंक्ति के रूप में जाना जाता और इसके जवानों ने सीमा पर सभी चुनौतियों का पूरी बहादुरी से सामना किया है। शाह ने कहा कि बीएसएफ की शुरुआत 25 बटालियन से हुई थीं और अब इसकी संख्या 193 हो गई है, जिससे यह दुनिया का सबसे बड़ा सीमा सुरक्षा बल बन गया है।

भारत अजेय, कोई ताकत इसे नहीं हटा सकती

गृह मंत्री ने कहा, जब पूरा देश चैन की नींद सो रहा होता है तब बीएसएफ के जवान नागरिकों को सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए रक्षा को पहली पंक्ति के रूप में मजबूती से खड़े रहते हैं। शाह ने कहा, भारत अजेय है और कोई भी इसे हरा नहीं सकता। इसका पूरा श्रेय हमारी सीमाओं पर तैनात सैनिकों को जाता है। आपको यह नहीं सोचना चाहिए कि आप सीमा के सिर्फ एक हिस्से की रक्षा कर रहे हैं, बल्कि आप 1.4 अरब भारतीयों की सुरक्षा कर रहे हैं।

विकसित भारत बनाएंगे

इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, हमारे जवानों को भागीदारी के बिना प्रधानमंत्री मोदी के 2047 तक एक पूर्ण विकसित भारत के लक्ष्य का प्राप्त करना असंभव है। सिर्फ इनकी वीरता, समर्पण, त्याग और बलिदान से हो यह लक्ष्य हासिल करना संभव हो पाएगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *