जेल में बंद केजरीवाल, सिसोदिया और के कविता को राहत नहीं, फिर बढ़ी न्यायिक हिरासत

0

Arvind Kejriwal, Manish Sisodia And K. Kavitha's Judicial Custody Extended  : अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और के. कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई

नई दिल्‍ली । दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कथित शराब घोटाले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और बीआरएस नेता के कविता की न्यायिक हिरासत की अवधि एक बार फिर बढ़ा दी है।
कोर्ट ने सीबीआई से जुड़े मामले में न्यायिक हिरासत की अवधि 9 अगस्त तक जबकि ईडी से जुड़े मामले में न्यायिक हिरासत की अवधि 13 अगस्त तक बढ़ा दी है। बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की अवधि केवल सीबीआई के मामले में बढ़ाई गई है। ईडी के मामले में उन्हें जमानत मिल चुकी है।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी और सीबीआई की जांच पूरी

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी और सीबीआई की जांच पूरी हो गई है। सीबीआई ने सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। ईडी इस मामले में पहले ही चार्जशीट दायर कर चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में 12 जुलाई को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी थी। इससे पहले केजरीवाल को 20 जून को एक ट्रायल कोर्ट ने जमानत दी थी, लेकिन अगले ही दिन ईडी ने दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचकर इस पर स्टे ले लिया था।

सीबीआई की चार्जशीट पर 12 अगस्त को सुनवाई

सीबीआई की ओर से सोमवार को दायर की गई चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल के अलावा आप नेता दुर्गेश पाठक, व्यापारी पी शरथ चंद्र रेड्डी, विनोद चौहान, आशीष माथुर और अमित अरोड़ा के नाम शामिल हैं। सीबीआई की चार्जशीट पर 12 अगस्त को सुनवाई होगी।

वहीं, सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नियमित जमानत याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया। सुनवाई के दौरान सीबीआई ने केजरीवाल की जमानत याचिका का विरोध करते हुए दलील दिया था कि केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाले के मुख्य सूत्रधार हैं।

The post जेल में बंद केजरीवाल, सिसोदिया और के कविता को राहत नहीं, फिर बढ़ी न्यायिक हिरासत appeared first on aajkhabar.in.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *