BJP New CM: रेखा गुप्ता बनीं दिल्ली की सीएम
-
प्रवेश वर्मा होंगे डिप्टी सीएम
-
विधायक दल की मीटिंग में नाम पर लगी मुहर
BJP New CM: दिल्ली में बीजेपी ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है। बुधवार शाम को बीजेपी विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम का ऐलान हुआ। दिल्ली की अगली सीएम रेखा गुप्ता होंगी। विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी है। वहीं नई दिल्ली विधानसभा सीट से जीते प्रवेश वर्मा दिल्ली के डिप्टी सीएम होंगे।
प्रवेश वर्मा और सतीश उपाध्याय से की अलग-अलग बैठक
वहीं पर्यवेक्षकों ने विधायक दल की बैठक से पहले प्रवेश वर्मा और सतीश उपाध्याय के साथ अलग-अलग बैठक की। दोनों नेताओं से बातचीत करने के बाद विधायक दल की बैठक शुरू हुई।
रविशंकर और ओपी धनखड़ को बनाया पर्यवेक्षक
इससे पहले बीजेपी ने विधायक दल का नेता चुनने के लिए रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ को पर्यवेक्षक बनाया था। वहीं विधायक दल की बैठक से पहले बीजेपी विधायक राज कुमार भाटिया ने कहा कि हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारी सरकार 27 साल बाद बन रही है। वहीं मोती नगर सीट से विधायक हरीश खुराना ने कहा कि डबल इंजन की सरकार दिल्ली में कामकाज शुरू करने वाली है। बीजेपी की डबल इंजन की सरकार कल से काम करना शुरू कर देगी।
‘यह दिल्ली की जनता और कार्यकर्ताओं की जीत है’
https://twitter.com/ANI/status/1892206742345552236
NDMC के उपाध्यक्ष और भाजपा नेता कुलजीत सिंह चहल ने कहा, “विकसित भारत की विकसित दिल्ली बनाने की तैयारी है। जीत का उत्साह और उमंग है। ‘AAP-दा’ से मुक्ति मिलने के बाद जीत का उत्साह है। यह दिल्ली की जनता और बीजेपी के कार्यकर्ताओं की जीत है।
रामलीला मैदान में होगा शपथ समारोह
VIDEO | BJP leader Parvesh Verma (@p_sahibsingh) arrives at Delhi BJP office to attend the legislative party meeting. #DelhiCM pic.twitter.com/TtWK9965CR
— Press Trust of India (@PTI_News) February 19, 2025
बता दें कि दिल्ली के नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में आयोजित होगा। इस समारोह के लिए 25 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे होगा। इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत बीजेपी-एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। बीजेपी ने शपथ ग्रहण समारोह का नाम ‘विकसित दिल्ली शपथ समारोह’ रखा है।
बीजेपी: जीती 48 सीटें
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की। वहीं आम आदमी पार्टी ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस का इस बार भी खाता नहीं खुला। दिल्ली चुनाव 2020 और 2015 में भी कांग्रेस का खाता नहीं खुला था।
सामने आ रही जानकारी के अनुसार उनके साथ पांच अन्य विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे।
रेखा गुप्ता और वर्मा बुधवार को साढ़े बारह बजे रामलीला मैदान में भव्य समारोह में शपथ लेंगे। उनके साथ मंत्रिमंडल का भी शपथ होगा।
Delhi New CM: मेयर नहीं बना सकीं, पर दो साल बाद ही बीजेपी ने बना दिया रेखा गुप्ता को सीएम
सीएम का ऐलान नतीजों के 11 दिनों बाद हुआ
दिल्ली में बीजेपी ने 26 साल बाद बड़ी जीत हासिल की है। आठ फरवरी को आए नतीजे में बीजेपी को 70 में 48 सीटें मिली। नतीजों के 11 दिनों बाद सीएम के नाम का ऐलान हुआ है। देरी को लेकर विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) लगातार सवाल उठा रही थी।
चुनाव नतीजों के बाद से ही बीजेपी में सीएम के लिए कई नामों की चर्चा थी। सबसे अधिक बात प्रवेश वर्मा की हो रही थी। वर्मा ने नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराया है। वो पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं।
Rekha Gupta Delhi CM: बस एक Car लेकिन करोड़ों की मालकिन
दिल्ली के लिए बीजेपी नेता रेखा गुप्ता को ऐसे समझें
रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी। वहीं मौजूदा समय में देश की दूसरी महिला सीएम बन रही हैं। वो शालीमार बाग से विधायक हैं। उन्होंने आप नेता बंदना कुमारी को 29,595 वोटों से हराया है। रेखा गुप्ता को 68,200 वोट मिले। वहीं आप नेता बंदना कुमारी को 38,605 वोट मिले। कांग्रेस के प्रवीण जैन को मात्र 4,892 वोट मिले।
रेखा गुप्ता BJP महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं और हरियाणा के जींद की रहने वाली हैं। वो दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ की सचिव और अध्यक्ष रहीं। इसके साथ ही 2007 और 2012 में उत्तरी पीतमपुरा से पार्षद चुनी गईं। उन्हें पिछले दो विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था।
–