Delhi New CM: दिल्ली सीएम चयन के लिए बीजेपी के इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
-
नियुक्त किए दो पर्यवेक्षक
Delhi New CM: दिल्ली में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। इसी बीच बीजेपी ने विधायक दल का नेता चुनने के लिए दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए है। पार्टी ने रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ को पर्यवेक्षक बनाया गया है। ये दोनों नेता शाम को बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे और दिल्ली के सीएम के नाम का प्रस्ताव करेंगे।
सीएम के नाम का ऐलान विधायक दल की बैठक में होगा
बता दें कि दिल्ली बीजेपी कार्यालय में शाम करीब 7 बजे विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में सदन का नेता चुना जाएगा, जो सीएम बनेगा। केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ की मौजूदगी में यह बैठक होगी। विधायकों द्वारा सदन का नेता चुने जाने के बाद सभी विधायक और विधायक दल का नेता एलजी ऑफिस जाएंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड ने दिल्ली प्रदेश में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव हेतु श्री @rsprasad, सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा श्री @OPDhankar, राष्ट्रीय सचिव, भाजपा को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। pic.twitter.com/1cxYhhUDkn
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 19, 2025
गुरुवार को होगा शपथ ग्रहण समारोह
दिल्ली में नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में आयोजित होगा। शपथ ग्रहण कार्यक्रम का तैयारियां जोरों पर है। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पीएम मोदी, अमित शाह, बीजेपी के बड़े नेता और भाजपा-एनडीए शासित राज्यों के सीएम भी शिकरत करेंगे। पार्टी ने शपथ ग्रहण समारोह का नाम ‘विकसित दिल्ली शपथ समारोह’ रखा है।
दिल्ली का सीएम कौन?
दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा यह आज शाम को स्पष्ट हो जाएगा। हालांकि सीएम के लिए जिन नामों पर चर्चा चल रही है उसमें सबसे ज्यादा प्रवेश वर्मा के नाम की है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को पराजित किया है। इसके अलावा रेखा गुप्ता, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय का नाम भी चल रहा है।
सत्ता में 27 साल बाद BJP की वापसी
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी ने 70 सीटों में 48 सीटों पर जीत दर्ज की। बीजेपी ने दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद वापसी की है। वहीं आम आदमी पार्टी ने 22 सीटों पर जीत हासिल की है। कांग्रेस का इस बार भी खाता नहीं खुला।