बाजार में बड़ी गिरावट के बहाने राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला, बोले- ट्रंप ने कर दिया भ्रम का पर्दाफाश

नई दिल्ली। शेयर बाजार (Stock market) में आए हाहाकार और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) द्वारा लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ (Reciprocal tariff) के कारण कई देशों के शेयर बाजार में आई बड़ी गिरावट के बीच लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर हमला बोला है और कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ‘भ्रम का पर्दाफाश’ कर दिया है। इसके साथ ही गांधी ने कहा कि भारत को एक लचीली, उत्पादन आधारित अर्थव्यवस्था बनानी होगी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर कहा, “ट्रंप ने भ्रम का पर्दाफाश कर दिया है। वास्तविकता सामने आ रही है। पीएम मोदी कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं।” उन्होंने कहा, “भारत को वास्तविकता को स्वीकार करना होगा। हमारे पास एक लचीली, उत्पादन आधारित अर्थव्यवस्था बनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है, जो सभी भारतीयों के लिए काम करे।”
पीएम मोदी पर निशाना
बिहार दौरे पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमसा बोलेते हिए तंज कसा कि महात्मा गांधी ने ‘माय एक्सपेरिमेंट्स विद ट्रुथ’ लिखा था लेकिन मोदी से शायद ‘माय एक्सपेरिमेन्ट्स विद लाइज’ लिखेंगे। इससे पहले पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति हैं। उन्होंने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति ने शेयर बाजार को गिरा दिया है। यहां 1 प्रतिशत से भी कम लोगों ने अपना पैसा शेयर बाजार में लगाया है, जिसका मतलब है कि शेयर बाजार आपके लिए नहीं है। इसमें असीमित पैसा बनता है, लेकिन आपको इसका लाभ नहीं मिलता।”
ट्रंप की वजह से पूरी दुनिया में हाहाकार
बता दें कि ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ के कारण इस सप्ताह की शुरुआत में वैश्विक शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखी गई। ट्रंप के टैरिफ अटैक के कारण वैश्विक स्तर पर इक्विटी में बिकवाली दर्ज की गई। भारत भी इसका अपवाद नहीं रह सका। दूसरी बार बतौर राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने के बाद से ट्रंप टैरिफ को लेकर आक्रामक रहे हैं। पिछले सप्ताह ही उन्होंने भारत समेत करीब पांच दर्ज देशों पर रेसिप्रोकल टैक्स लगाया है। चीन ने इसके जवाब में 34 फीसदी टैक्स का पलटवार किया है। इससे वहां का स्टॉक मार्केट भी ध्वस्त हो गया है।