फिर दिखा Priyanka Gandhi का फिलिस्तीन प्रेम

0
  • ‘Palestine’ लिखा बैग लेकर संसद में पहुंचीं

Priyanka Gandhi: केरल के वायनाड लोकसभा सीट से सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का एक बार फिर फिलिस्तीन प्रेम दिखाई दिया है। संसद में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ‘Palestine’ लिखे बैग के साथ पहुंचीं हैं। उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। प्रियंका गांधी ने कई मौके पर गाजा में इजराइल (Israel) की सैन्य कार्रवाई के खिलाफ आवाज़ उठाई है और फिलिस्तीन के साथ एकजुटता व्यक्त करती रही हैं। बता दें कि प्रियंका के बैग पर अंग्रेजी में ‘Palestine’ लिखा हुआ है और कई प्रतीक चिन्ह भी बने हुए है।

प्रियंका से फिलिस्तीन दूतावास प्रमुख ने की थी मुलाकात

हाल ही में फिलिस्तीन दूतावास के प्रमुख आबिद अलरजाक अबू जाजर ने नई दिल्ली में प्रियंका गांधी से मुलाकात की और वायनाड से जीतने पर बधाई दी। कांग्रेस सासंद प्रियंका गांधी कई बार इजरायल की कार्रवाइयों की आलोचना कर चुकी हैं। उन्होंने गाजा में सैन्य कार्रवाई के दौरान इजरायल पर अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था।

प्रियंका: फिलिस्तीन के समर्थन में बोलती हैं

इसी साल अक्टूबर में इजराइल और हमास के बीच शुरू हुए युद्ध को एक साल पूरा होने पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इजराइल पर निशाना साधा था। उन्होंने गाजा में बढ़ती मौतों के बीच इजराइल पर निशाना साधा था। प्रियंका ने कहा था कि गाजा में 7 हजार लोगों की हत्या के बाद भी हिंसा का सिलसिला नहीं रुका है। इन 7 हजार लोगों में से 3 हजार मासूम बच्चे थे।

प्रियंका गांधी ने लोकसभा में ये कहा

लोकसभा में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि आज मैं सदन में दो मुद्दे उठाना चाहती हूं। पहला- बांग्लादेश में जो अल्पसंख्यकों, हिंदुओं और ईसाइयों के साथ हो रहा है, उसके खिलाफ भारत सरकार को आवाज उठानी चाहिए। हमारी सरकार को बांग्लादेश की सरकार से बातचीत करनी चाहिए और जिन्हें पीड़ा हो रही है, उनके समर्थन में खड़ा होना चाहिए। दूसरा- आज सेना के मुख्यालय से वो तस्वीर उतारी गई है, जिसमें पाकिस्तान की सेना, हिंदुस्तान की सेना के सामने आत्मसमर्पण कर रही है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *